12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसत्ता दल पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने किया नामांकन, जनसभा में राजा भैया ने किया यह दावा

नॉमिनेशन के बाद राजा भैया ने की जनसभा, उमड़ी लोगों की भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

कौशाम्बी. जनसत्ता दल गठन के बाद पहली बार पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसभा को संबोधित किया। राजा भैया ने कहा कि पिछले 25 सालों में उन्होंने जनता का विश्वास, प्रेम, भरोसा कमाया है। इसी के बूते वह मैदान में उतरे हैं। जनसत्ता दल उम्मीदवार को जिता कर जनता उन पर एहसान करेगी। जनता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने जमा किया।

शैलेंद्र कुमार कहना है कौशांबी में रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं, जनता के विश्वास पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नामांकन से पहले जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 25 वर्षों में जनता की सेवा करते हुए जो विश्वास, भरोसा, प्रेम कमाया है उसी के बलबूते चुनावी मैदान में उतरे हैं। जनता की भीड़ देखकर लगता है कि जनसत्ता का परिवार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहां कि जनसत्ता दल के उम्मीदवार को जिता कर मतदाता उन पर एहसान करेंगे। राजा भैया ने कहा कि जनता का सेवा करने वाला नेता ही सच्चा जनसेवक होता है। सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के उस बयान पर उन्होंने चुटकी लिया जिसमें इंद्रजीत सरोज ने कहा था कि वह और उनके साथी गोली चलाना जानते हैं। राजा भैया ने कहा कि वह जनता के भरोसे चुनाव जीतने आए हैं।

BY- Shivnandan Sahu