25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम के लिए तोड़ा धर्म का बंधन, रुखसार से रुक्मिणी बन लिए सात फेरे

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में प्रेम के लिए धर्म का बंधन तोड़ दिया गया। एक मुस्लिम धर्म की लड़की का एक हिन्दू धर्म के लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर इलाके में तनाव बन गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
interreligion_marriage.jpg

जयमाल स्टेज पर दुल्हन ने किया शादी से इंकार

कौशाम्बी जिले की रुखसार बानो के पड़ोसी रवि से प्रेम संबंध थे। धर्म अलग होने से शादी पर सहमति नहीं बन पा रही थी। पिछले दिनों दोनों एक साथ घर से बिना बताए गायब हो गए। रुखसार ने धर्म बदला और अपना नाम रुक्मिणी रख लिया। रुखसार के घरवालों ने रवि के खिलाफ बेटी को बहका-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया साथ में यह आरोप भी लगाया कि बेटी नाबालिग है। पुलिस ने रुखसार उर्फ रुक्मिणी को बरामद कर मेडिकल जांच कराया है।


इसके बाद कोर्ट में बयान कराया गया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह बालिग है और रवि को जीवनसाथी मान चुकी है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। इस पर अदालत ने उसके बालिग होने की दशा में उसे रवि गुप्ता के सुपुर्द कर दिया।

गुरुवार को दोनों ने गांव के शिव मंदिर में सात फेरे भी लिए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।