26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंभे पर चढ़कर रील्स बना रहा था शाहरुख, हाई पावॅर करेंट से झुलसा

दोस्तों के साथ वीडियो बनाने गया युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। युवक की हालत अभी नाजुक है।

less than 1 minute read
Google source verification
gvhdjcvh.jpg

कौशांबी से हैरान करने वाला हादसे का मामला सामने आया है। 18 साल का शाहरुख डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानी DFC के ओवर हेड इलेक्ट्रीसिटी OHE खंभे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाते समय वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया।

हादसे के बाद उसके साथी उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर भाग गए। इसके बाद करेंट से झुलसे शाहरुख को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहरुख मंदरी गांव का निवासी है। वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर DFC पर गया था।

लापरवाही से बना रहा था वीडियो
साथियों ने शाहरुख को रील्स बनाने की बात कही। इसके बाद शाहरुख बिजली के खंभे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। उसे बिजली के तार में करंट होने का अनुमान नहीं था। वह लापरवाही पूर्वक इधर-उधर हाथ घुमाकर वीडियो शूट करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें: मुखयमंत्री योगी का आदेश बेअसर, अचौक निरक्षण में बंद मिला ऑक्सिजन प्लांट

युवक को करंट की चपेट में आते देख आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे। शाहरुख के कपड़े से धुआं निकल रहा था और वह दर्द से तड़प रहा था। यह देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी होते ही मौके पर पूरामुफ्ती पुलिस वहां पहुंची और झुलसे शाहरुख को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया “खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने के दौरान घटना हुई है।”