25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल ने दिया बड़ा झटका, बालम के ‘बल’ से मजबूत हुआ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

सपा से पहले भी बगावत कर चुके है बालम महाराज, तब सपा को गवानी पड़ी थी तीन सीट      

2 min read
Google source verification
अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल ने दिया बड़ा झटका, बालम के 'बल' से मजबूत हुआ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल ने दिया बड़ा झटका, बालम के 'बल' से मजबूत हुआ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

कौशांबी. गंगा-यमुना नदी के बीच बसे कौशांबी जिले से समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। जिले के कद्दावर सपा नेता शशीभूषण द्विवेदी उर्फ बालम महाराज ने शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय मंझनपुर में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के इलाहाबाद मंडल प्रभारी के नेतृत्व में सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया है। बालम महाराज के साथ जिले के 40 ग्राम प्रधान व 35 बीड़ीसी सदस्यों ने भी शिवपाल की पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा इलाबाद मंडल प्रभारी लल्लन राय ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकेगा। और आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगा।

सपा से पहले भी बगावत कर चुके है बालम महाराज, तब सपा को गवानी पड़ी थी तीन सीट


यह वहीं बालम महाराज है जिन्होंने सपा से 2012 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर बगावत कर अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस वक्त बालम महाराज को भले ही जीत न मिली हो लेकिन उनके बगावत के बाद सपा को जिले की तीनों सीट गवानी पड़ी थी। इसके बाद 2014 के लोकसभा के चुनाव में फूलपुर से जीत दर्ज करने के बाद जब केशव मौर्या ने सिराथू सीट छोड़ी तो उनकी सीट पर सपा ने जीत दर्ज करने के लिए एक बार फिर बालम महाराज को पार्टी में शामिल कराया और उस सीट पर सपा की जीत हुई।

वहीं एक बार फिर शिवपाल के खास चहेतों में गिने जाने वाले बालम ने एक बार फिर सपा का साथ छोड़ शिवपाल यादव के साथ हो लिए। जिसके बाद से जिले में अखिलेश यादव की पार्टी सपा को तगड़ा झटका लगाना तय माना जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्युलर मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह यादव ने किया। कार्यक्रम संयोजक बालम द्विवेदी रहे। इस दौरान इरफ़ान बोस, राहुल पाण्डेय, हरिहर सिंह यादव, अशोक पाण्डेय, श्री धर पाण्डेय, बब्बू प्रधान, पंकज यादव, शशांक मिश्रा, अनुज मौर्या गंगे चौबे, सूरज पाल पासी, नन्हे प्रधान, बहार मियां समेत लोग उपस्थित रहे।