Video: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले का वीडियो आया सामने, विरोधियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
Swami Prasad Maurya: आज कौशाम्बी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले का प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने जोरदार विरोध किया। साथ ही काले झंडे भी दिखाए। विरोध जताते हुए एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी के शीशे पर हाथ से हमला भी किया। इसका वीडियो समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। हमले के बाद पुलिस फोर्स ने आरोपी को पकड़ा और काफिले को आगे रवाना किया। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कौशांबी में बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले का दावा सपा की ओर से किया जा रहा है।