19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी, बाप-बेटी और दामाद की हत्या, गुस्साए लोगों ने कई घरों में लगाई आग

Tripal murder: जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
kausambhi_tripal_murder_news.jpg

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर तीन लोगों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में पिता, बेटी और दामाद शामिल है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीं तीन लोगों की हत्या के बाद कई घरों में आग भी लगाई गई है। बवाल की आशंका पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। घटना किस लिए हुई है अभी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हत्या के बाद ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस भीड़ को नही कंट्रोल कर पा रही है।

छबिलवा निवासी 62 वर्षीय होरीलाल की जमीन पंडा चौराहा पर है। आसपास के कुछ लोगों से उसका विवाद चला आ रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा था। उसका 26 वर्षीय दामाद शिवसागर और 22 वर्षीय बेटी बृजकली निवासी कंकराबाद कोखराज भी इसी झोपड़ी में रह रहे थे।

दामाद पास में ही जन सेवा केंद्र चलाता था

शिवसागर पास में ही किराये की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र चलाता था। गुरुवार की रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहा था। परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों के घर पर सन्नाटा था। जानकारी होने पर छबिलवा के ग्रामीण भी आ गए।

एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव का कहना की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है फिलहाल भूमि संबंधी विवाद सामने आया।