
UPTET 2018
कौशाम्बी. जिले में टीईटी की परीक्षा 11 केंद्रों पर हो रही है। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 12121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार से केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की गहनता से जांच के बाद प्रदेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आज सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक व दूसरी पाली में ढाई बजे स्व पांच बजे तक होगी।
टीईटी के लिए जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो उप निरीक्षक, तीन-तीन प्रमोटी दरोगा, छह-छह सिपाही, चार-चार महिला आरक्षी की डियूटी लगाई गई है। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार से केंद्रों तक प्रश्नपत्रों को ले जाने में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 32 शसस्त्र जवानों को लगाया गया है। जिले के केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12121 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्रों के अंदर जाने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ जुट गई थी। सभी 11 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी की निगहबानी में दोनों पालियों की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी प्रदीप गुप्ता व तीनों एसडीएम लगातार भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों की जांच कर रहे हैं।
BY-Shiv Nandan Sahu
Updated on:
19 Nov 2018 03:34 pm
Published on:
18 Nov 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
