
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुई जमीनी विवाद को लेकर 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में अभी तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।इस हत्याकांड से ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. मौके पर सुबह से एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स सहित तैनात थे। ग्रामीण शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण शवों को उठाने के लिए तैयार नहीं थे बहुत देर बाद जिले के आला अफसरों के कहने पर परिजन तैयार हुए फिर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धीरे-धीरे मामला बढ़ता देख चार जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एडीजी जोन भानु भास्कर आईजी प्रयागराज रेंज चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे।
जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव से सामने आया है। गांव के रहने वाले होरीलाल का गांव के ही सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।आज यानी शुक्रवार सुबह होरीलाल, उसकी बेटी ब्रिजकली और दामाद शिवसरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि सुबह जब तीन लोगों की हत्या की जानकारी ग्रामीणों को मिली तब वह भड़क गए।ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी मच गई. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
कई बार राजस्व विभाग एवं पुलिस को मामले की शिकायत की गई थी
लोगों ने कहा कि पंडा चौराहा पर होरीलाल की जमीन पर विरोधी परिवार के लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस-प्रशासन और चकबंदी अधिकारी को कई बार बताया गया लेकिन इसका निस्तारण नहीं किया गया।
यही वजह है कि लोगों ने मौके पर पहुंचे चकबंदी अधिकारी को देखते ही पथराव कर दिया। महिलाओं ने भी ईंट-पत्थर फेंके। पथराव में चकंबदी अधिकारी को अंदरूनी चोट पहुंची। किसी तरह पुलिस बल ने चकबंदी अधिकारी को हटाकर बचाया। बवाल की सूचना पाकर प्रयागराज से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और एडीजी जोन भानु भास्कर एवम आइजी रेंज चंद्रप्रकाश भी पहुंच गए। कई थानों की पुलिस और पीएसी बुलाकर ग्रामीणों को काबू में करने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद नाराज लोगों ने मारे गए पिता-पुत्री और दामाद के शव ट्रैक्टर पर रखकर जीटी रोड पर ले जाने का प्रयास किया ताकि वहां चक्काजाम किया जा सके।
आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें लगाई गई
ट्रिपल मर्डर कांड में प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मामले में जांच के आदेश दिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई है जिसमे सर्विलांस,एसओजी थाना पुलिस यह सभी टीम सीओ चायल के नेतृत्व में काम करेंगी इनके साथ राजस्व टीम का भी गठन किया गया है।
नहीं हो सका अंतिम संस्कार
कौशांबी में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में कई जिलों की पुलिस ने पहुंचकर हालात को काबू में किया परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या करने वालों घर पर बुलडोजर नहीं चलेंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
सीओ चायल ने बताया कि अभी तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Published on:
15 Sept 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
