कौशांबी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी भाजपा ने जनता से सीधा संवाद बनाना शुरू कर दिया है| इसके लिए सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक के साथ ही सरकारी अमला गाँव मे चौपाल लगा रहा है|
सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं गाँव मे सीधे जनता तक पहुंचाई जा रही है| ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत मंत्री, सांसद व विधायक रात मे किसी न किसी गाँव मे प्रवास कर जनता के नजदीक होने का दावा कर रहे हैं| दलित वोट बैंक को अपना बनाने के लिए भाजपा नेता किसी दलित के घर खाना खाते है तो रात का बिस्तर भी उसी के दरवाजे लगवाते है| प्रदेश के दुग्ध, धर्मार्थ मंत्री व कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने तीन गांवों मे चौपाल लगाया और एक गाँव मे रात्री प्रवास कर वहाँ की जनता से रु ब रु हुये| इस दौरान मंत्री ने दावा किया की सरकार जनता के पास जाकर उनका दुख दर्द समझ उसका निराकरन कर रही है|
प्रदेश के दुग्ध, धर्मार्थ, हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सबसे पहले मंझनपुर के पूरब सरावा गाँव मे चौपाल लगाया, उसाके बाद चायल विधानसभा के गंगा किनारे बसे नरवर पट्टी गाँव पहुंचे| सिराथू विधानसभा के सेहिया आमद करारी मे भी मंत्री ने चौपाल लगा वहाँ की जनता से रूबरू होते हुये उनकी समस्या को जाना| मंत्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की सभी समस्याओं का निराकरन करने का प्रयास भी किया| गाँव पहुंचे मंत्री, विधायक व अधिकारियों ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना समेत सरकार की कई अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित भी किया| जिले के प्रभारी मंत्री ने मूरतगंज मेला बाग मे शिविर लगाकर दिव्यांग जनों को ट्राई सायकिल व दूसरे उपकार वितरित किया|
चायल विधानसभा के नेवाडा ब्लॉक के नूरपुर गाँव मे रात्रि चौपाल लगाया| मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, विधायकों व धिकारियों ने यमुना किनारे बसे नूरपुर गाँव के जितेंद्र बाल्मीकी के घर पहुँच खाना खाया व उन्ही के दरवाजे रात्रि प्रवास किया| मीडिया से बात करते हुये मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता तक सही तरीके से पहुंचे इसके लिए गाँव गाँव चौपाल लगाए जा रहे हैं| केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुये कहा कि जनता के हर सुख सुविधा का ध्यान रखना उनका काम है|