18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: 10 जिलों में भीषण बारिश तो 36 जिलों में Yellow Alert जारी, IMD का डबल अलर्ट जारी

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में तीन घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 10 जिलों में भीषण बारिश तो 36 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Heavy Monsoon Rain Alert 46 District in UP

अगले 3 घंटे तक 10 जिलों में होगी भीषण बारिश

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में तीन घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 10 जिलों में भीषण बारिश तो 36 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से शाम करीब पौने सात बजे जारी किए डबल अलर्ट के अनुसार 10 जिलों में अगले 3 घंटे तक भीषण बारिश का अनुमान है।

आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ पर संकेंद्रित अवदाब (DEPRESSION) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में विन्ध्य क्षेत्र की तरफ अग्रसरित होने की सम्भावना के अंतर्गत आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तड़ित झंझावात, वज्रपात एवं तेज़ झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ प्रदेश के दक्षिणी भाग (विन्ध्य, बुंदेलखंड एवं निकटवर्ती क्षेत्र) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सम्भावना है तदुपरांत मानसून द्रोणी के उत्तर की ओर खिसकने के साथ 5 अगस्त से प्रदेश के उत्तरी भागों में भी वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है

इन जिलों में जारी किया गया डबल अलर्ट
फर्रुखाबाद, मैनपुरी, जालौन, इटावा, औरैया, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, हरदोई, शाहजहांपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, बस्ती, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर नगर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, संभल, रामपुर, मुरादाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।