10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ा सवाल बिना ऑडियो सीसीटीवी की मदद से बोलकर नकल कराने वालों को कैसे पकड़ेंगे

आडियो विहीन सीसीटीवी कैमरों से नकल रोकने पर सवालिया निशान, कैमरे की पहुंच से बाहर बोलकर नकल करायी जाएगी तो कैसे रोक पाएंगे।

2 min read
Google source verification
UP Board Exam

कौशांबी. यूपी बोर्ड परीक्षा मे कौशांबी जिले के ऊपर लगे कलंक का दाग मिटाने के लिए जिला प्रशासन ने भले ही सख़्ती करते हुये सीसीटीवी कैमरा व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है लेकिन नकल पर नकेल कसने की मंशा पर सवालिया निशान भी लग रहा है।

UP Board Exam

परीक्षा केंद्रों पर जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उनमे आवाज की रिकार्डिंग नहीं हो रही है। ऐसे मे परीक्षा कक्ष के बाहर या कैमरे की पहुंच से बाहर खड़े हो इमला बोलकर नकल करने की संभावना बहुत अधिक है। हालांकि जिलाधिकारी का दावा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है।

UP Board Exam

परीक्षा केंद्रों मे जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उनकी प्रतिदिन की रिकार्डिंग कापी जमा करने के साथ जमा करानी होगी। रिकार्डिग की मानीटरिंग की जा रही है। कौशांबी जिला बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाली नकल के लिए देश के कई प्रदेशों मे विख्यात है।

UP Board Exam

यहां पर पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के परीक्षार्थियों ने परीक्षा देकर बेहतरीन नंबरों से हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा पास किया है। सूबे मे सत्ता बदलने के साथ ही नकल पर नकेल कसने की कवायद शुरू हुई।

UP Board Exam

कौशांबी जिले पर शासन की विशेष नजर रही और जिलाधिकारी को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया। शासन के निर्देश पर जिले के सभी 88 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।

UP Board Exam

परीक्षा शुरू हुई तो नकल माफियाओं के बीच यह चर्चा होने लगी की परीक्षा केंद्रों मे जो कैमरे लगाए गए हैं वह सिर्फ वीडियो रिकरद कर सकते हैं, आडियो रिकार्डिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। आशंका जताया जा रहा है कि कैमरे की पहुंच से बाहर होकर इमला बोलकर नकल कराई जा सकती है।