22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसान बन रहे हैवान.. 14 साल की मासूम लड़की के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: कवर्धा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी युवक नाबालिग को भगाकर रायपुर ले गया, जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिग बालिका को बरामद किया व परिजनों को सौंप दिया।

2 min read
Google source verification
rape_1.jpg

Kawardha Crime News: थाना कवर्धा कोतवाली में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 वर्ष 7 माह की बालिका बीते 19 फरवरी को अपनी बड़ी बहन की लड़की के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने आई थी। जो 28फरवरी 2024 को घर से बताएं बिना कहीं चली गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी भतीजी को अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका की पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश दौरान नाबालिग को रायपुर में रहने विवेक पांडे द्वारा अपने साथ रखने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें: गलफ्रेंड कर रही थी दूसरे लड़के के साथ मजे, एक्स बॉयफ्रेंड का सटका माथा, गुस्से में आकर पेट में घोपा चाकू

पुलिस की टीम अपहृता के परिजनों के साथ रायपुर जाकर किराए के मकान में आरोपी विवेक पांडे (24) रायपुर से बालिका को बरामद किए। रायपुर से कवर्धा थाना लाकर बालिका से पूछताछ किया। पुलिस ने बताया कि बालिका का लगभग 7 माह से आरोपी विवेक पांडे को जानती पहचानती है। उसके द्वारा फ ोन से प्रेम जाल में फं साकर शादी करने का प्रलोभन देकर 28 फरवरी को जब वह अपनी पिकअप वाहन लेकर कवर्धा समान खाली करने आया था। तब बालिका को अपनी गाड़ी में बैठाकर रायपुर अपने किराए के मकान में ले गया। वहां उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया है। पीड़िता के बयान अनुसार आरोपी को धारा 363, 366, 376(3), 376(2)(एन)आईपीसी के तहत विधिवत्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक लालजी सिन्हा, उप निरीक्षक शांता लकड़ा, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू सहित टीम का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: होली के बाद दिखेगा चुनावी रंग, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता आएंगे छत्तीसगढ़...युवाओं में भरेंगे जोश

दूसरी ओर चौकी दामापुर अंतर्गत एक बालक ने बालिका को भगा ले गया और उससे बलात्कार किया। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विमल ने बताया कि नाबालिक बालिका को विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा बहला फु सलाकर दक्षिण भारत की ओर भाग ले गया है। मामले में तत्काल विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम तोरातुपालम जिला तिरुपुर अम्मानगर से पीड़िता व विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को थाना कुण्डा वापस लाए। विवेचना दौरान पीड़िता का कथन बयान लेने पर बताया कि घटना दिनांक से विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा। जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(एन), भादवि 4, 6 पक्सो एक्ट जोड़ी गई। विवेचना दौरान विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से रिमांड तैयार कर किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।