
CGPSC Free Coaching: कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन राज महल चौक पर भोरमदेव विद्यापीठ नि:शुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के पश्चात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कोचिंग संस्थान में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं सहित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। उन्होंने अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, स्टाफ रूम, कैफेटेरिया सहित संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पीजी कॉलेज के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने चयनित 200 प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों से आत्मीय संवाद कर भोरमदेव विद्यापीठ के उद्देश्यों, सुविधाओं और उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले में यह कोचिंग सेंटर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल कोचिंग सेंटर नहीं, बल्कि हमारे जिले के युवाओं के सपनों को नई दिशा देने वाला केंद्र है। पहले हमारे होनहार युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापमं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। इससे उन्हें आर्थिक बोझ, मानसिक दबाव और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था।
सरकार ने इन सभी कठिनाइयों का समाधान करते हुए भोरमदेव विद्यापीठ की स्थापना की है जहां अब हमारे बच्चे अपने ही जिले में उच्च स्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसे पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण, धैर्य, कठोर परिश्रम और अनुशासन ही सबसे बड़ी कुंजी है। अब समय आ गया है कि कबीरधाम के युवा भी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करें।
भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग सेंटर में कुल 200 युवाओं, 100 पीएससी और 100 व्यापमं अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जिले के 1685 प्रतिभाशाली युवाओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सपन्न की गई। कोचिंग सेंटर में पुस्तकालय, नि:शुल्क अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध कराई गई है।
Updated on:
11 May 2025 03:58 pm
Published on:
11 May 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
