28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोरमदेव घाटी के गहरी खाई में गिरी बोलेरों, 8 घायल, चिल्फी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे घर

हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। जबकि एक की हालात नाजुक है।

2 min read
Google source verification
भोरमदेव घाटी के गहरी खाई में गिरी बोलेरों, 8 घायल, चिल्फी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे घर

भोरमदेव घाटी के गहरी खाई में गिरी बोलेरों, 8 घायल, चिल्फी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे घर

कवर्धा। देश में कड़े और नए यातायात नियम के बाद भी सड़क दुर्घटना में कोई कमी नहीं आई है। प्रदेश के पर्यटन स्थल जिला भोरमदेव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है भोरमदेव घाटी से तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। आपको बता दें गाड़ी में आठ लोग सवार थे।

जानकारी अनुसार इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। जबकि एक की हालात नाजुक है। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक चिल्फी घाटी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक भिलाई के रहने वाले हैं । हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भोरमदेव पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर हुई थी मौत
बीते दिनों बेमेतरा में देर रात एक कार के तालाब में गिरने से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी । मृतकों में चार महिलाओं के अलावा एक 6 महीने की बच्ची भी शामिल थी । मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे । तालाब में कार के डूबने से कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

मृतकों में 3 पुरुष, 4 महिलाएं व एक 6 माह का बच्चा था । प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा की ओर से बालसमुंद गांव की तरफ कार से जा रहे थे। इसी दौरान रात 9 बजे कार अनियत्रित होकर तालाब में जा घुसी। तालाब में घुसकर कार पलट गई। जिससे वाहन के अंदर फंसे लोग वाहन में ही फंसे रह गए।

Click & Read More Chhattisgarh News .

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

बाथरूम में नहाती भाभी का युवक ने बनाया Video, वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक किया रेप...