22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल की बच्ची को रस्सी पर चलते देख थम जाते हर किसी के पैर, परिवार का पेट पालने मासूम दिखती है करतब

पिता ढोल पर थाप लगा रहे हैं ताकि लोग ढोल की आवाज सुनकर से उनके पास पहुंचे, जबकि 8 साल की बच्ची एक इंच मोटी रस्सी पर बिना किसी सहारे करतब दिखा रही है (8 year old girl showing feat on the rope) ।

2 min read
Google source verification
cg news

8 साल की बच्ची को रस्सी पर चलते देख थम जाते हर किसी के पैर, परिवार का पेट पालने मासूम दिखा रही ऐसा करतब

कवर्धा . पिता ढोल पर थाप लगा रहे हैं ताकि लोग ढोल की आवाज सुनकर से उनके पास पहुंचे, जबकि 8 साल की बच्ची एक इंच मोटी रस्सी पर बिना किसी सहारे करतब दिखा रही है (8 year old girl showing feat on the rope) । सहसा ही बच्ची को रस्सी पर चलते हुए देखकर हर किसी के पैर वहीं थम जाते हैं।

कभी खुले पैर, कभी चप्पल पहनकर तो कहीं रिंग पर पैर चलाते हुए रस्सी पर चलती है। इस दौरान सिर पर सामान भी रखी रहती है और दोनों हाथ से एक बांस को पकड़े रहती है। बच्ची के करतब देखकर हर किसी के पैर ठहर से जाते हैं। करतब देखकर लोग ताली बजाने से नहीं चुकते। बच्ची का यह करतब इन दिनों भोरमदेव में दिखाई दे रहा है। ८ साल की सरिता जो कक्षा तीसरी में पढ़ती है, लेकिन अभी परिवार की तंगी हालत है तो वह कमाने की जुगत में है। आठ साल के बच्चे तो अपने आपको नहीं संभाल पाते, लेकिन सरिता अपने परिवार का पेट पाल रही है।

पिता नरेश नट ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रोजी-मजदूरी करते हैं, लेकिन अभी बरसात में काम की कमी के चलते वह परिवार के साथ भोरमदेव आ गए हैं। यहां रविवार और सोमवार को भीड़ रहती है तो करतब दिखाते हैं। दिनभर में 150-200 रुपए एकत्रित हो जाता है, जिससे ही घर परिवार चल रहा है।

सरिता करतब दिखाकर अपने परिवार के लिए पैसे जुटाती है ताकि दो वक्त की रोटी नसीब हो सके। बेमेतरा जिले के निवासी नरेश नट के पास बरसात के चलते वह अपनी पत्नी, आठ साल की सरिता और एक छह माह के बच्चे के साथ भोरमदेव पहुंचे हैं। यहां पर वह ढोल बजाते हैं और उसकी बेटी सरिता रस्सी पर चलकर करतब दिखाती है। इस दौरान जो राशि एकत्रित होती है उससे वह रात व दूसरे दिन का खाना खाते हैं।