
CG News: खेत में काम के दौरान करंट लगने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला...(photo-patrika)
CG News: कवर्धा जिले के नगर पंचायत बोड़ला में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर को घर के पास मिट्टी का काम करते समय वह करंट की चपेट में आया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई थी। बोड़ला थाना पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ होगी।
युवक बोड़ला थानाक्षेत्र का रहने वाला था। मृतक की पहचान नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी ताराचंद बंजारे पिता मोती दास बंजारे(30) के रूप में हुई। घटना के समय वह अपने घर के पास ही मिट्टी डालने का काम कर रहा था। इसी बीच वह बिजली तार की चपेट में आ गया। जब तक लोग कुछ कर पाते, उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर बोड़ला पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्डम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बोड़ला पुलिस मर्ग कामय कर घटना की जांच कर रही है।
Published on:
28 Jun 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
