23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजी बोर्ड रिजल्ट : कवर्धा जिले के इस हाईस्कूल के सभी विद्यार्थी फस्र्ट डिविजन में उत्तीर्ण

कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम कांपादाह शासकीय हाईस्कूल ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान बनाया है।

3 min read
Google source verification
patrika

सीजी बोर्ड रिजल्ट : कवर्धा जिले के इस हाईस्कूल के सभी विद्यार्थी फस्र्ट डिविजन में उत्तीर्ण

कवर्धा@Patrika. कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम कांपादाह शासकीय हाईस्कूल ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान बनाया है। कांपादाह हाईस्कूल में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में सभी 62 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में जिले और कांपादाह हाईस्कूल का नाम रौशन किया। प्राचार्य रूपचंद जायसवाल ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मिशन 90 को श्रेय दिया है।

कबीरधाम जिले का परीक्षा परिणाम १०वीं में ८१.३० और १२वीं में ७५.६६ प्रतिशत रहा
कबीरधाम जिले का परीक्षा परिणाम १०वीं में ८१.३० और १२वीं में ७५.६६ प्रतिशत रहा। १०वीं-१२वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के दो छात्रों ने राज्य के मेरिट सूची में स्थान बनाए। इसमें १२वीं का छात्र शासकीय स्कूल में अध्ययनरत रहा। वहीं पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कापादाह में संचालित शासकीय हाईस्कूल ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा में शत-प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान बनाया है। कापादाह हाईस्कूल में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई थी। इस परीक्षा में सभी 62 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्तकर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रौशन कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जबकि एक कक्षा के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हो जाए, वह भी प्रथम श्रेणी से।

12 वीं टॉपर लोचन कुमार पटले
घर से ६० किमी दूर किराए के मकान में रहकर की पढ़ाई और बना टॉपर

काफी लंबे अंतराल के बाद जिले के शासकीय स्कूल का कोई विद्यार्थी १२वीं के राज्य के टॉपटेन मेरिट सूची में शामिल हो सका। वह भी कॉमर्स विषय का छात्र टॉपर बना। जी हां, जिला मुख्यालय से ६० किमी दूर रेंगाखार जंगल के पास ग्राम लहबर निवासी लोचन कुमार पटले जो कि कवर्धा के स्वामी करपात्री जी हायर सेकेण्डरी का विद्यार्थी है। माता सरिता और पिता प्रदीप पटले गांव में ही रहकर कृषि कार्य करते हैं। लोचन कवर्धा में ही किराए के मकान में रहकर पढ़ाई की। कॉमर्स जैसे कठिन विषय में लोचन ने १२वीं में ९४.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट सूची में १०वां स्थान प्राप्त किया। इन्होंने ५०० पूर्णांक में ४७१ अंक प्राप्त किए। हिन्दी में पूरे १०० में १०० अंक हासिल किए। वहीं अकांउटेंसी में ९५, बिजनेस स्टडी ९६, इकोनमी में ९१ नंबर प्राप्त किए। लोचन चार्टर अकाउंटेंट(सीए) बनना चाहता है।

10 वीं टॉपर टंकेश्वर : राजमिस्त्री पिता और मजदूर मां ने जिस स्कूल में काम किया वहां से बना टॉपर
जिस स्कूल भवन को राजमिस्त्री पिता और मजदूर मां ने खड़ा किया उसी स्कूल में उसके बालक ने पढ़ाई कर राज्य के मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया। नगर पंचायत पांडातराई का निवासी टंकेश्वर कुमार निर्मलकर ने १०वीं बोर्ड में ९७ प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट सूची में ८वां स्थान बनाया। पिता शत्रुहन राजमिस्त्री और मां केवरी निर्मलकर मजदूरी कर ही घर चलाते हैं। टंकेश्वर जिस सरस्वती स्कूल में पढ़ाई करता है उसकी नींव और छत इनके माता-पिता ने ही १० साल पहले तैयार किया। उसी स्कूल में पढ़ाई कर उसके बालक ने स्कूल, नगर और जिले का नाम रौशन किया। टंकेश्वर ने ६०० पूर्णांक में ५८२ अंक प्राप्त किए। संस्कृत और गणित विषय में पूरे १०० अंक अर्जित किए। वहीं विज्ञान में ९८ और हिन्दी ९७ अंक प्राप्त किए। शासन की ओर से इन्हें १० अंक स्काउड के लिए भी मिला। टंकेश्वर डॉक्टर बनाना चाहता है।

कक्षा 10 वीं के चार सालों का रिजल्ट...
वर्ष प्रतिशत राज्य में स्थान
२०१५-१६ ६२.६२ चौथा
२०१६-१७ ७८.७६ दूसरा
२०१७-१८ ८३.०२ तीसरा
२०१८-१९ ८१.३० चौथा

कक्षा 12 वीं के चार सालों का रिजल्ट...
वर्ष प्रतिशत राज्य में स्थान
२०१५-१६ ७५.१० ग्यारवां
२०१६-१७ ८१.२९ पांचवां
२०१७-१८ ८०.७४ छठवां
२०१८-१९ ७५.६६ अट्ठाहवां

12 वीं का रिजल्ट
जिले में इस बार १२वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य और कृषि संकाय से कुल ८९०५ परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से ८८६४ परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें ६६९६ उत्तीर्ण हुए, जिसमें ८८४९ परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसमें १९१० विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, ३७३६ द्वितीय और १०४८ विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं १३०७ विद्यार्थी पूरक परीक्षा के पात्र बने।

10 वीं का रिजल्ट
१०वीं में ११५९७ विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए भरे थे। इसमें से ११५२५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई। २८ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया, जबकि ११४९५ विद्यार्थियों का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया। इसमें कुल ९३४६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें ४६८५ प्रथम, ४४६० द्वितीय और २०१ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनके अलावा ८४१ विद्यार्थी पूरक आए।