
CG Crime: दिवाली के दिन बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शराब पिने से मना करने पर आया गुस्सा, गिरफ्तार
कवर्धा। CG Crime: दीपावली के दिन शराब ज्यादा न पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या कर दी। अब बेटा सलाखों के पीछे है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया की है। जहां दीपावली की रात करीब 10 बजे शराब के नशे में चूर बेटे अजित जांगड़े पिता चरण जांगड़े (23) ने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मां चंपादेवी जांगड़े (55) ने ज्यादा शराब पीने से मना करते हुए पैसे नहीं दिए, जिससे गुस्से में आकर बेटे ने पास पड़े लोहे के सब्बल से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद तुरंत बाद घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शव का पंचनामा के बाद पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
Updated on:
14 Nov 2023 02:34 pm
Published on:
14 Nov 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
