Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: 1 करोड़ 38 लाख की ठगी… शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर शातिर ने 15 लोगों को फंसाया, FIR दर्ज

Fraud News: शेयर मार्केट में रकम लगाकर अत्यधिक लाभ देने का झांसा देकर चार लोगों ने मिलकर 15 युवाओं से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम का धोखाधड़ी किया।

2 min read
Google source verification
CG Fraud

CG Fraud News: जल्द से जल्द अत्यधिक लाभ के फेर में युवाओं ने अपनी जमा पूंजी गवां दी। इसमें कई युवा शासकीय कर्मचारी, व्यापारी, प्राइवेट जॉब करने वाले हैं। कवर्धा कोतवाली अंतर्गत शहर के कुछ युवाओं ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया कि धर्मेश धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा, यतीन्द्र धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा, नारायण धुर्वे निवासी राजमहल चौक कवर्धा और हर्षिता निवासी जगमल चौक बिलासपुर ने उनके साथ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।

आवेदन में बताया कि 15 युवाओं से कुल एक करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। कोतवाली पुलिस जांच शुरु कर दी है। फिलहाल सभी प्रकार के दस्तावेज और ऑनलाइन भुगतान के रिकार्ड मंगाए गए हैं ताकि स्पष्ट हो सके आखिर कितने की ठगी हुई है। उन्होंने बेईमानी के नियत से छलपूर्वक शेयर मार्केट में रकम लगाकर झूठा आश्वासन देकर अत्यधिक लाभ देने का लाभ लालच देकर ठगी कर लिए जाने के विरूद्व कानूनी कार्रवाई और प्रार्थी को उसकी राशि वापस दिलाए जाने की फरियाद लगाई।

यह रही फर्जी स्कीम

एफआईआर में कवर्धा के वार्ड नंबर 21 निवासी प्रार्थी शिव सोनी ने बताया गया कि वर्ष 2022 में धर्मेश धुर्वे उनके पास आया और बताया कि वह, यतींद्र धुर्वे व हर्षिता मिलकर डीवायपी धुर्वे ब्रदर्स प्राइवेट लिमीटेड संचालित करते हैं। कार्यालय निवेश किंग के नाम से द्वितीय तल नारायण प्लाजा लिंक रोड बिलासपुर में है। इसमें उन्होंने बताया कि वह लोगों से रकम निवेश कराते हैं। निवेशक को निवेश की राशि का प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापसी की गारंटी का भरोसा दिया गया।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शातिर ने इस तरह निवेशकों को लगाया चूना

CG Fraud News: शुरुआत में मिला लाभ, फिर धोखा

भरोसा कर प्रार्थी युवाओं द्वारा चेक ऑनलाइन व नगद के माध्यम से कंपनी के खाते में ट्रांसफ र किया गया। कुछ समय तक राशि निवेश करने पर इन्हें लाभ भी दिया गया। इसके चक्कर में युवक और अधिक राशि निवेश करने लगे। बीच-बीच में कुछ लाभ होता तो लगने लगा अधिक लाभ होगा। इसके चलते निवेश की राशि और अधिक बढ़ती चली गई। लेकिन कुछ समय बाद शेयर मार्केट में लाभ नहीं हो रहा करके इन्हें राशि देना बंद कर दिया।

प्रार्थी और उनकी राशि

आशुतोष श्रीवास्तव - 22 लाख 60 हजार रुपए,
रविंद्र कुंभकार - 14 लाख 50 हजार रुपए,
रितेश पाण्डेय - 11 लाख रुपए
रघुनाथ गुप्ता - 10 लाख रुपए
प्रदीप साहू - 9 लाख 90 हजार रुपए
आसिफ रजा खान - 8 लाख रुपए
नौशाद अली - 8 लाख रुपए
दीपक गुप्ता - 7 लाख रुपए
जसराम प्रजापति - 7 लाख रुपए
पीयूष सोनी - 5 लाख रुपए
अरुण धुर्वे - 5 लाख रुपए
संदीप कामडे - 4 लाख 50 हजार रुपए
शिव सोनी ने - 4 लाख रुपए
अतुल/विनायक - 2 लाख रुपए
अकाश वानखेड़े - 2 लाख रुपए

CG Fraud News: रुपए देने इनकार किया

प्रार्थी शिव सोनी ने बताया कि उसने मासिक लाभ की राशि मांगे जाने पर फ रवरी 2024 से टालमटोल किया जाने लगा। इसके बाद प्रार्थी द्वारा अपना मूल रकम की मांग किया। इस पर धर्मेश धुर्वे द्वारा रकम लौटाने से इंकार कर दिया। ऑफि स में मीटिंग के दौरान धर्मेन्द्र धुर्वे द्वारा स्वयं बताया गया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेड ही नहीं किया। रुपए को रोटेट किया। मतलब एक से रुपए लेकर दूसरे को देता रहा। प्रार्थी द्वारा रकम मांगे जाने पर धर्मेश धुर्वे द्वारा इंकार किया जा रहा है। साथ ही धर्मेश द्वारा प्रार्थी को ही झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दे रहा है। इसलिए एफआईआर दर्ज कराया।