7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: PIC मेंबरों की सूची जारी, रिंकेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लोक निर्माण प्रभारी

CG News: नगर पालिका परिषद कवर्धा में अध्यक्ष की अनुमति व सहमति के आधार पर सीएमओ ने पीआईसी मेंबरों की सूची जारी कर दी है। इसमें सत्तापक्ष के पार्षदों के साथ ही विपक्षी पार्षदों को भी जगह दी गई है।

2 min read
Google source verification
CG News: PIC मेंबरों की सूची जारी, रिंकेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लोक निर्माण प्रभारी

CG News: नगर पालिका सीएमओ द्वारा जारी सूची के अनुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के लिए प्रभारी सदस्य के रूप में पवन जायसवाल, सलाहकार के रूप में मनोज गुप्ता, शंभू देवांगन, चित्ररेखा कुंभकार व सुरेन्द्र पांडेय को जगह दी गई है।

CG News: इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

इसी तरह से आवास, पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग के पार्षद रिंकेश वैष्णव को प्रभारी सदस्य के रुप बड़ी जिम्मेदारी दी गई। वहीं सलाहकार के रूप में सौखी अहिरवार, दीपक सिन्हा, शंभू देवांगन व सीता धुर्वे शामिल है। खाद्य नागरिक आपूर्ति पुर्नवास एवं नियोजन के लिए प्रभारी सदस्य देवकुमार साहू, सलाहकार के रूप में डोनेश राजपुत, तिलकराम झारिया, सुष्मा उपाध्याय, भीखम कोशले का नाम शामिल है।

इसी प्रकार शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग के प्रभारी के रूप में बिहारी राम धुर्वे, सलाहकार के रूप में संजीव कुर्रे, मनीषा साहू, रेखा साहू, धर्मेन्द्र महराज को मौका दिया गया है। जल कार्य विभाग के लिए दुर्गेश अवस्थी, सलाहकार के रूप में डोनेश राजपुत, संजीव कुर्रे, आरती कौशिक, रूबि सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: पीडब्लूडी का EE सस्पेंड, इस वजह से की गई कार्रवाई, देखिए जारी आदेश की कॉपी…

वहीं राजस्व तथा बाजार विभाग के लिए प्रभारी अजय सिंह ठाकुर, सलाहकार के रूप में सुनील साहू, दीपक सिन्हा, आरती कौशिक व मनीषा साहू को रखा गया है। आखिर में विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग की प्रभारी किरण सोनी व सलाहकार सदस्य के रूप में योगेश चंद्रवंशी, चित्ररेखा कुंभकार, रेखा साहू व धनकुंवर गोप का नाम शामिल है।

इस नियम के तहत…

CG News: नगर पालिका परिषदए कवर्धा में प्रेसीडेन्ट इन काउंसिल का गठन को लेकर सीएमओ ने बताया कि छग नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं 71 छग नगर पालिका(प्रेसीडेंट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 4 के अंतर्गत निहित निबंधनों एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा प्रेसीडेंट इन काउंसिल के प्रभारी सदस्य एवं सलाहकार समिति का गठन निनानुसार किया जाता है।

नगर पालिका परिषद कवर्धा में अध्यक्ष की अनुमति व सहमति के आधार पर सीएमओ ने पीआईसी मेंबरों की सूची जारी कर दी है। इसमें सत्तापक्ष के पार्षदों के साथ ही विपक्षी पार्षदों को भी जगह दी गई है, ताकि पालिका में जनहित के कार्यों का बेहतर तरीके से संचालन किया जा सके।