7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पीडब्लूडी का EE सस्पेंड, इस वजह से की गई कार्रवाई, देखिए जारी आदेश की कॉपी…

CG News: राजनांदगांव जिले की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने पर पीडब्ल्यूडी के ईई एके चौहान को सस्पेंड कर दिया है। बताया गया कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गत 2 तारीख को राजनांदगांव जिले के कार्यों की समीक्षा की थी।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने 2 सितंबर को राजनांदगांव में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली थी। योजनाओं की समीक्षा के दौैरान बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई एके चौहान को अनुपस्थित पाया था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ईई को निलंबित करने का आदेश जारी किया था पर लिखित रूप से आदेश जारी करने में देरी हो गई।

CG News: समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित रहे

लगभग 22 दिन के बाद 24 सितंबर को लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव केएम अग्रवाल ने ईई चौहान को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय प्रमुख लोक निर्माण विभाग नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया है।CG News समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहकर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व शिथिलता बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Teacher Suspended: गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात ऐसे मिला अधीक्षिका का शिक्षक पति, SDM ने पकड़ा रंगे हाथ…

विपक्षी दल की ओर से बनाया जा रहा था मुद्दा

CG News: जिले के प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान ही निलंबित करने निर्देश दिए थे पर आदेश जारी नहीं हुआ था। इसे विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मुद्दा बनाया जा रहा था। CG News बार-बार बयान जारी करने के साथ ही सोशल साइट में इसे लेकर कमेंट्स किए जा रहे थे।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

आईएएस-आईपीएस अफसरों पर गिर रही गाज

आईएएस-आईपीएस अफसरों समेत तहसीलदार से लेकर प्रधानपाठकों तक हो रही सख्त कार्रवाई। सरकार की कसौटी पर खरे नहीं उतर पा रहे है। अफसर। वहीं बदजुबानी पर डीईओ और पद के दुरुपयोग पर तहसीलदार पर गाज गिरी। यहां पढ़ें पूरी खबर…