
file photo
नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस इन दिनों शक्तिप्रदर्शन के दौर से गुजर रहा है। विधायक गुरुदयाल बंजारे नव मनोनीत सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष के ताजपोशी के बहाने किसान सम्मेलन का आयोजन के रंगारंग कार्यक्रम में हाजिरी देकर राजनीतिक उदारता का भाषण दे रहे है।
इधर उनके विरोधी भाजपा के करीबी लोगों को मलाईदार पद परोसने से नाराज होकर सप्रमाण रिकॉर्ड लेकर राज महंत विजय बघेल, जावेद खान, पूर्व मंडी अध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर, राकेश साहू, संतोष साहू , भागवत साहू सहित बीस से अधिक लोग दिल्ली दरबार पहुंच चुके है। सेवा सहकारी समिति में विधायक बंजारे की सलाह पर नियुक्त अध्यक्ष में से सेमरिया, कुरदा, दाढ़ी व मजगांव को लेकर बाजार गर्म है। इन जगहों में जिन्हें अध्यक्ष बनाया गया है वे भाजपा शासनकाल में कभी कांग्रेस का झंडा नहीं उठाए ।
निर्वाणी को मंच दिया पर माइक नहीं
नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पराजित जनप्रतिनिधियों के मुकाबले कम तवज्जो का दिया जाना कहीं न कहीं असंतोष का कारण है। गुरुवार को ग्राम सेमरिया में विधायक गुरुदयाल बंजारे के मुख्य आतिथ्य में नव मनोनीत अध्यक्ष के ताजपोशी की खुशी में किसान सम्मेलन का आयोजन था। इस सम्मेलन के पूर्व क्षेत्र में दो तरह के आमंत्रण पत्र नजर आए एक मे सेमरिया निवासी जिला पंचायत सदस्य बालकुमारी ध्रुव का नाम नही था बाद में नाम जोड़कर दूसरा बांटा गया अपने गांव में दलबदलुओं की मौजूदगी ध्रुव को रास नहीं आया वे आयोजन में नही गई। दूसरीं तरफ इसी स्थिति के बाद एक आयोजन में पहुंची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी को मंच तो दिया गया पर माइक से दूर रखा गया। राजनीतिक मामलों के जानकार गंगाधर यादव ने कहा कि विधायक के विरोध में लोगों को दिल्ली जाने की कोई जरूरत नही उन्हें भरपूर नुकसान पहुंचाने वाले लोग तो साथ मे है।
यादव ने कहा कि मजगांव के आयोजन में बंजारे ने कहा कि वे सबके विधायक है, पार्टी गत नहीं, ऊपर उठकर सोचते है विचार उदार है। संकीर्ण मानसिकता के लोग हरेक पार्टी में रहते है कुछ ऐसे कॉंग्रेस में भी है जो दूरी बनाकर मनमानी कर रहे है। बंजारे की उदारता उनका बड़प्पन है पर उदार वाले व उधार वाले को पहचाना आसान नही है। नेतृत्व का विरोध स्वाभाविक तौर पर होता है नवागढ़ विधानसभा में व्यक्ति का विरोध हो रहा है इसे देखने के लिए चमचे की कढ़ाई से बाहर निकलना होगा।
Published on:
12 Nov 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
