11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर मिली वनरक्षक की लाश, पांच दिनों से थे लापता, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

Kawrdha News : पांच दिनों से लापता बीटगार्ड ललित दुबे का शव ग्राम घोंघा के बाऊलीखोला के जंगल में पहाड़ी पर मिला।

2 min read
Google source verification
पहाड़ों पर मिली वनरक्षक की लाश, पांच दिनों से थे लापता, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

पहाड़ों पर मिली वनरक्षक की लाश, पांच दिनों से थे लापता, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

Kawrdha News : पांच दिनों से लापता बीटगार्ड ललित दुबे का शव ग्राम घोंघा के बाऊलीखोला के जंगल में पहाड़ी पर मिला। शव के आसपास कीटनाशक दवाई मिला, जिससे प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वालों की अब खैर नहीं, ऐसे पकड़ रही पुलिस, अब तक इतनी हुई कार्रवाई

थाना बोड़ला में ललित पिता बाल गोविंद दुबे(35) ग्राम बांधाटोला जो वनरक्षक के पद पर ग्राम दीयाबार बीट में बीट प्रभारी था। (chhattisgarh news) 18 जून को प्रात: 7.30 बजे के आसपास अपनी मोटरसाइकिल से घर से अपने बीट में कार्य करने निकला था जो शाम मे घर वापस ना आने पर परिवार सदस्यों द्वारा खोजबीन किए। उसका मोबाइल नंबर लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था।

घरवाले किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे। साथ ही विभाग के किसी व्यक्ति से लड़ाई-झगड़ा हुआ था। उनकी पत्नी द्वारा थाना बोड़ला में उसी दिन गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लगातार जांच पता तलाश खोजबीन, जंगल की सर्चिंग किया जा रहा था। (cg kawardha news) 22 जून की सुबह सर्चिंग के दौरान ग्राम घोंघा के बाऊलीखोला के जंगल में पहाड़ी के नीचे ललित दुबे का शव और मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

यह भी पढ़े : चोरी की रिपोर्ट पड़ गई महंगी, जब पुलिस व्यापारी के घर पहुंची तो पलंग के नीचे मिले करोड़ों रुपए, केस दर्ज

घटनास्थल के पास एक ग्लास, कीटनाशक दवाई के रेपर व खाली शीशी मिला है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल व शव के अवलोकन से प्रथम दृश्टता मामला आत्महत्या का होना प्रतीत हो रहा है। शव पंचनामा पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। (cg crime news) पीएम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। (crime news) बोड़ला पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना की जांच कर रही है।