
आसमान पर छाए बादल
Kawardha news: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का मौका बन रहा है। इसे लेकर बंगाल में अलर्ट जारी किया है। इसका आंसिक असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस साइक्लोन के कारण 7 मई से बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर 9 मई को 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी। तूफान का असर छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्य में भी रहेगा। इसके प्रभाव से 10 मई तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की (weather update)संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों में हल्की वर्षा होने के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है। वैसे मई महीने सूरज से आग के गोले बरसते थे। पारा 42 से 43 तक पहुंच जाता था, लेकिन इस बार गर्मी का अहसास ही नहीं हो रहा है। पिछले पखवाड़ेभर(weather news) से मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसला चल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश से अप्रैल के बाद अब तक मई में भी भीषण गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। 4 और 5 मई को बरसात जैसे रुक-रुककर घंटों बारिश होते रहे हैं। अब मोका के चलते द्रोणिका घेरा सिस्टम सक्रिय होने से रविवार को दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाने लगे। इससे जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली। जिले के कई ईलाकों में हल्की बूंदा बांदी भी हुई।
बिजली व्यवस्था ध्वस्त
बिजली की आंखमिचौली तो बिना हवा व पानी के जारी है, यह जग जाहिर है। इसके अलावा गुरुवार को शाम के बाद ही तेज अंधड व बूंदाबांदी से शहर सहित गांव की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। शहर के कई (weather news)मोहल्ले में घंटों तक बिजली व्यवस्था सुधारी नहीं जा सकी थी। इसी तरह गांव का तो भगवान भरोसा है। यहां तो कब बिजली व्यवस्था सुधरेगी इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग के अफसर नहीं दे पाए रहे हैं।
Published on:
08 May 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
