26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवाती तूफान मोका का छत्तीसगढ़ में दिखने लगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh news: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोका बन रहा है। इसे लेकर बंगाल में अलर्ट जारी किया है। इसका आंसिक असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। तूफान के चलते दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे हैं। वैसे तो पखवाड़ेभर से मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। अब मोका के चलते एक बार फिर मौसम बदल रहा है।

2 min read
Google source verification
आसमान पर छाए बादल

आसमान पर छाए बादल

Kawardha news: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का मौका बन रहा है। इसे लेकर बंगाल में अलर्ट जारी किया है। इसका आंसिक असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस साइक्लोन के कारण 7 मई से बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर 9 मई को 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी। तूफान का असर छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्य में भी रहेगा। इसके प्रभाव से 10 मई तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की (weather update)संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों में हल्की वर्षा होने के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है। वैसे मई महीने सूरज से आग के गोले बरसते थे। पारा 42 से 43 तक पहुंच जाता था, लेकिन इस बार गर्मी का अहसास ही नहीं हो रहा है। पिछले पखवाड़ेभर(weather news) से मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसला चल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश से अप्रैल के बाद अब तक मई में भी भीषण गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। 4 और 5 मई को बरसात जैसे रुक-रुककर घंटों बारिश होते रहे हैं। अब मोका के चलते द्रोणिका घेरा सिस्टम सक्रिय होने से रविवार को दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाने लगे। इससे जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली। जिले के कई ईलाकों में हल्की बूंदा बांदी भी हुई।

यह भी पढ़े: हादसा : वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बिजली व्यवस्था ध्वस्त

बिजली की आंखमिचौली तो बिना हवा व पानी के जारी है, यह जग जाहिर है। इसके अलावा गुरुवार को शाम के बाद ही तेज अंधड व बूंदाबांदी से शहर सहित गांव की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। शहर के कई (weather news)मोहल्ले में घंटों तक बिजली व्यवस्था सुधारी नहीं जा सकी थी। इसी तरह गांव का तो भगवान भरोसा है। यहां तो कब बिजली व्यवस्था सुधरेगी इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग के अफसर नहीं दे पाए रहे हैं।

यह भी पढ़े: आईजी, एसपी से लेकर पीएचक्यू में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, तैयारी हो रही सूची