Farmer Strike In CG : समृद्द छत्तीसगढ़ किसान संघ सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है।
Farmer Strike In CG : समृद्द छत्तीसगढ़ किसान संघ सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। पंडरिया शक्कर कारखाना के सामने नेशनल हाइवे मार्ग में ग्राम परसवारा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संघ की ओर से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया जाएगा।
समृद्व किसान संघ की ओर से बताया गया कि किसान सालों से खेती कर रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है। लाभ कम नुकसान ज्यादा हो रहा है। आलम ये है कि किसान जितना लागत लगा रहा है वो भी नहीं निकल पा रहा है।
इसी के चलते संघ की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना बिशेषरा पंडरिया के सामने विरोध जताने का फैसला लिया है। इसमें प्रमुख मांगों की बात करें तो किसानों के गन्ने का भुगतना शीघ्र किया जाना चाहिए। गन्ने का समर्थन मूल्य राज्य सरकार 400 रुपए तय करे, गन्ना किसानों को प्रोत्साहन व बोनस राशि के बारे में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाना चाहिए। धान का चौथा किस्त खाते में डालने, बिजली कटौती को कम करने, शेयर ट्रांसफर सहित 50 किलो गन्ना देने की मांग शामिल है।