7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: टेक ए ट्रिप वेकेशन योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कई लोगों को बनाया शिकार, कंपनी संचालक फरार

Fraud News: 5 साल तक परिवार के 4 सदस्य को फ्रीम में घुमाने, सस्ते दर पर जमीन उलब्ध कराने समेत अन्य कई लुभावने आॅफर देकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है..

2 min read
Google source verification
Fraud News, kawardha sp office

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय ( Photo - Kawardha police Facebook )

Fraud News: शहर में लोगों को ट्रीप घूमाने और सस्ते दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी किया। वहीं अब कार्यालय बंद करके फरारे हो चुके हैं। पीड़ित व्यक्तियों ने उनके खिलाफ एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Fraud News: 5 साल तक घुमाने का स्कीम बताकर

टेक ए ट्रीप विकेशन द्वारा कूपन के बहाने कॉल कर फेमली 4 मेबर को 5 साल तक देश में घुमाने के लिए स्कीम बताया गया। इनके द्वारा अलग-अलग प्रकार के स्कीम बताए गए। कई लोगों को फोन कर कहा गया कि ये भी इस कंपनी में जुड़े हैं। जमीन क्रय विक्रय के संबंध में 5.30 लाख रुपए में 900 वर्ग फिट जमीन देने, 5 वर्ष तक कपनी की तरफ से हॉटल में रूकने के लिए रूम यात्रा टिकट, खाना व नास्ता रहेगा।

ऐसे प्रलोभन देकर लोगों से एडमिशन व मेंबरशिप के नाम पर रकम जमा कराया गया। वहीं आने वाले अगले कई वर्षों तक इसका लाभ मिलता रहेगा और ऊंचे दाम पर जमीन आपके नाम होगा कहकर एग्रीमेंट में दोनों पक्ष से हस्ताक्षर लिया गया। बताया गया कि कई लोगों को अपने जाल में फंसाया गया।

यह भी पढ़ें: Fraud News: पैसा दुगुना करने की लालच में 72 लाख की धोखाधड़ी, पति-पत्नि सहित 3 गिरफ्तार

नि:शुल्क हवाई यात्रा

इस योजना में कपनी द्वारा एक बार नि:शुल्क हवाई यात्रा का लाभ दिया जाएगा बोला गया था। शिकायतकर्ता दिलीप चंद्रवंशी, हेमंत शर्मा, संजय कुमार ने बताया कि जब हवाई यात्रा टिकट बुकिंग करने पर फोन से बात किया तो घुमा फिराकर बात किया। अभी तक बुकिंग नहीं कराया गया, जिसका समय सीमा जून में खत्म हो रहा है।

कंपनी का कार्यालय सिद्धि विनायक प्लाजा कवर्धा में खोला गया था जो अब बंद कर दिया गया है। लोगों से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। कई बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया जा रहा है। कंपनी के अधिकृत संचालक सुशील यादव जबलपुर बताया गया था। शिकायकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन कर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है।