13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: ऑनलाइन गांजा खरीदी, एक तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा-महासमुंद बॉर्डर से जुड़ा है नेटवर्क

CG Crime: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। इस तरह से एक ही प्रकरण अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
CG Crime: ऑनलाइन गांजा खरीदी, एक तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा-महासमुंद बॉर्डर से जुड़ा है नेटवर्क

CG Crime: बीते माह 7 जनवरी को थाना पिपरिया अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर वाहन चेकिंग के दौरान कार सीजी 07बीएक्स 5675 से 6.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार.

इस मामले में थाना पिपरिया में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धनराज पवार और मोहम्मद इरफान खान को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को पुलिस ने यही पर समाप्त नहीं किया गया। विवेचना जारी रखी और गांजा की ऑनलाइन खरीदी करने वाले आरोपी शिवम यादव निवासी खैरागढ़ को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया।

मामले में पुलिस और आगे बढ़ी। गहन विवेचना के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि धनराज पवार और मोहम्मद इरफान खान को गांजा सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत है जो छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित ग्राम नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद का रहने वाला है।

इस पर साइबर सेल की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। 27 फरवरी 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। इस तरह से एक ही प्रकरण अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान द्वारा की जा रही है जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की संलिप्तता को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं जिले में इस महत्वपूर्ण गांजा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफ ाश करने में साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही। ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस, कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग किया गया। इसमें प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एएसआई चंद्रकांत तिवारी, संजीव तिवारी, हेड कांस्टेबल चुम्मन साहू, आरक्षक संदीप शुक्ला, नरेंद्र चंद्रवंशी व राजेंद्र साहू और थाना कोतवाली टीम का योगदान रहा।

लोकेशन ट्रैकिंग किया

पुलिस को अब इस नेटवर्क के बड़े सप्लायर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर उड़ीसा में सप्लाई चैन के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस, कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से इस पूरे नेटवर्क की पहचान की, जिससे आरोपियों तक पहुंचना संभव हो सका।

जिला पुलिस व साइबर की टीम अब उड़ीसा के मुख्य सप्लायर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस सोर्स से लेकर डेस्टिनेशन तक सख्त कार्रवाई कर रही है। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा।

नेटवर्क ध्वस्त करेंगे

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व परिवहन की कोई भी सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।