
लॉकडाउन में सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल, दस ग्राम सोने की कीमत पहुंची 47 हजार के पार
कवर्धा. लॉकडाउन (Coronavirus lockdown in chhattisgarh) का एक माह पूरा हो गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा कि कारोबार, स्कूल, कॉलेज लगातार 30 दिन तक बंद रहे हो। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से एक माह से लोग घरों में कैद हैं। 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के साथ शुरू हुई कोरोना की जंग अब भी जारी है। शादी-ब्याह के सीजन में गुलजार रहने वाला बाजार सुनसान है। सराफा बाजार की दुकानों में ताले हैं। वहीं सोने-चांदी की कीमत एक बार फिर आसमान छू रहे हैं।
सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल
सराफा बाजार में स्थित ज्वेलर्स की दुकानें एक माह से बंद हैं। इसके बाद भी सोना, चांदी के भाव में उछाल है। वैसे इस वर्ष सोने का भाव काफी बढ़ गया। अभी प्रति 10 ग्राम सोने (gold price rise) की कीमत 47 हजार 200 रुपए है। कवर्धा शहर में ही 16 बड़े और आधा दर्जन से अधिक छोटे सोना-चांदी कारोबारी घर बैठे हैं जो इस अवधि में करोड़ों रुपए का कारोबार करते। रोजाना एक सराफा कारोबारी की अनुमानित 10 लाख रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है। शादी-ब्याह के सीजन में पिछले एक माह में अनुमानित 3 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। सराफा कारोबारियों के अनुसार अभी तो सरकार ने सराफा कारोबारियों के लिए कोई गाइड लाइन नहीं बनाई है।
शादियां टलने से नुकसान
23 मार्च से लेकर 23 अप्रैल के बीच एक दर्जन से अधिक शादियों के मुहूर्त थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोगों को शादियां टालनी पड़ी। अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन के कारण सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, आटो मोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य कारोबार प्रभावित हुआ है। चूंकि लोगों ने अपने शादी-ब्याह आगे के लिए टाल दिए हैं और कारोबार चौपट होने से लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है, ऐसे में आगामी छह महीने तक भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे।
ऑटो मोबाइल सेक्टर का काम है ठप
लॉकडाउन से ऑटो मोबाइल सेक्टर को नुकसान पहुंचा है। जिलेभर में महीने में 300 से अधिक बाइक-स्कूटर की बिक्री का औसत है। लेकिन एक माह के लॉकडाउन के कारण ऑटो मोबाइल सेक्टर ठप है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कारोड़ों रुपए का कारोबार नुकसान हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है।
Published on:
24 Apr 2020 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
