
27 जून को निकलेगी जगन्नाथ की रथयात्रा (Photo Patrika)
Jagannath Rath yatra 2025: कवर्धा में सनातन धर्म की महान परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा इस वर्ष 27 जून को नगर में बड़े ही धार्मिक उत्साह, धूमधाम और भक्ति भाव के साथ निकाली जाएगी।
यह यात्रा स्थानीय महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर कवर्धा से पूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान के विराजमान होने तक संपन्न होगी। इस रथयात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र जी और बहन सुभद्रा जी के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिससे श्रद्धालु साक्षात दर्शन कर सकें।
यात्रा जगन्नाथ मंदिर से करपात्री पार्क चौक होते हुए माँ शीतला मंदिर, महावीर स्वामी चौक, श्री गुरुनानक गेट से होते हुए सिग्नल चौक, अंबेडकर चौक, राजमहल चौक से होते हुए देवांगन पारा मुकुंद माधव कश्यप के निवास पहुंचेंगे। आयोजन की तैयारियां मंदिर समिति द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है। मंदिर समिति के विकाश केशरी ने बताया कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है।
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकाली जाने वाली रथयात्रा का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। मान्यता है कि जो भी भक्त इस रथयात्रा में भाग लेता है उसे सौ यज्ञों के बराबर पुण्य फ ल की प्राप्ति होती है। यह पर्व ईश्वर और भक्त के बीच की दूरी को मिटाता है और सेवा, समर्पण व लोक एकता का संदेश देता है।
Published on:
24 Jun 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
