Chilfi Ghati Jam: 7 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियां एक स्थान से हिल नहीं सकी थी। घाटी में जाम से दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई।
Chilfi Ghati Jam: जिले से होकर गुजरने वाले रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर लोगों को चिल्फी घाट में जाम से परेशान होना पड़ा। घाट में दो ट्रकों के खराब होने के चलते जाम लगा था। 7 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियां एक स्थान से हिल नहीं सकी थी। घाटी में जाम से दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई। खासकर कार सवार व बस यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई।
जाम की वजह शनिवार-रविवार देर रात से घाट में दो ट्रक के खराब होना है। सकरे घाट में दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। खासकर छोटे कार सवार, बस यात्री ज्यादा परेशान रहे। जाम में फं से ट्रक चालकों को भी अनावश्यक परेशान होना पड़ा। उन्हें अपने गतव्य स्थान में पहुंचने में देरी हुई। समय व धन की बर्बादी चिंता का विषय है। चिल्फी पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में सफ ल रही, जिसके बाद यातायात सुगम हो सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
वर्तमान में जो रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे की सड़क है उसे छोड़कर उस सड़क के आजू-बाजू से समनांतर सड़क का निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। इससे एक नया मार्ग भी मिलेगा, यातायात का दबाव भी कम होगा। साथ ही आने व जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का उपयोग किया जा सकता है। जैसा कि दूसरे कई घाटों में किया गया है।
चिल्फी घाट को और अधिक चौड़ा करने की जरूरत है ताकि आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके। आए दिन चिल्फी घाट में जाम की स्थिती बनती है। सालों पहले के यातायात की व्यवस्था के लिहाज सड़क का निर्माण हुआ था, खासकर चिल्फी घाट हैवी वाहनों के दबाव को सहने में वर्तमान स्थिती में सक्षम नजर नहीं आ रहा है।
हालांकि समय समय पर घाट को चौड़ा करने का प्रयास किया गया है। लेकिन वर्तमान जरूरतों को देखते हुए वह पर्याप्त नहीं है। हाल ही में प्रदेश के केशकाल घाट में जाम के चलते घाट को बंद कर रास्ता परिवर्तित किया गया है। वहीं स्थिती आने वाले समय में कवर्धा की भी बन सकती है, जिसके लिए जिम्मेदारों को समय रहते पहले से ध्यान देने की जरूरत है।