21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिली लाश

कोरोना संकट (COVID-19)के बीच सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कवर्धा जिले की है। (Kawardha district hospital)

2 min read
Google source verification
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिली लाश

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिली लाश

कवर्धा. कोरोना संकट के बीच सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर (Doctor suicide) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कवर्धा जिले की है। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूण चौधरी की फंदे पर लटके हुए लाश उनके शासकीय आवास पर मिली। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। कवर्धा सिटी कोतवाली के टीआई मुकेश सोम ने बताया कि डॉक्टर ने रात में फांसी लगाई। सूचना पर जब वे पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई थी। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।

यूपी का रहने वाला था डॉक्टर
कवर्धा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरूण चौधरी मूलत: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने आत्महत्या से एक दिन पहले अस्पताल में ड्यूटी की थी। कुछ महीने पहले ही उनका ट्रांसफर बीजापुर से कवर्धा में हुआ था। पुलिस नेे बताया कि अभी तक कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। घटना की संबंध में परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।

मच गया हड़कंप
जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की आत्महत्या की खबर सुनकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सुबह से पूरे अस्पताल में यह चर्चा का विषय बन गया है। इधर सिविल सर्जन डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर के साथ केवल उनकी पत्नी यहां रह रही थी। पूरा परिवार उत्तर प्रदेश में रह रहा है।