
जब आधी रात को सिविल ड्रेस में थाने पहुंचे SP, लापरवाही देख जवानों से कहा सुधर जाओ वरना घर जाओ
कवर्धा. रात्रि गश्त पर तैनात जवानों की ड्यूटी देखने कबीरधाम पुलिस कप्तान मोहित गर्ग सामान्य वेशभूषा में थाना सिटी कोतवाली, चौकी पोड़ी, थाना पांडातराई, पंडरिया पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों की लापरवाही देख वे बिगड़ गए। लापरवाह पुलिस अधिकारी और जवानों को सीधे चेतावनी दे डाली। एसपी ने आधी रात को पॉइंट ड्यूटी डायल 112 में तैनात पुलिस जवानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस जवानों की सराहना की
थाना सिटी कोतवाली के अधिकारी जवानों द्वारा शहरी इलाके में मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात मिले, जिन्होंने सामान्य वेशभूषा में शहर में घूम रहे पुलिस अधीक्षक को रोककर उनसे आवश्यक जानकारी लेना चाहा तभी सामान्य कपड़ों में पुलिस अधीक्षक को देखकर घबरा गए। जिस पर पुलिस कप्तान के द्वारा उनके कार्यों की सराहना की।
थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी रवाना होकर रात्रि गश्त पर तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश देकर चौकी के अंदर देखने पर ड्यूटी के दरमियान दो जवान लापरवाहीपूर्वक मिले, जिन्हें सख्त हिदायत देकर प्रभारी के साथ सुबह कार्यालय पहुंचकर अपना स्पष्टीकरण देने कहा गया। वहीं डायल 112 में तैनात जवान वाहन को सड़क किनारे खड़े कर अंदर बैठकर सोते मिले। उन्हें तत्काल सजा देकर कार्यालय में प्रभारी के साथ उपस्थित होने निर्देश दिए गए।
लापरवाही पॉइंट पर नहीं मिले अधिकारी
थाना पांडातराई जाकर रात्रि गश्त पॉइंट चेक करने पर कुछ अधिकारी अधिकारी और जवान पॉइंट पर उपस्थित नहीं मिले। इस पर थाना प्रभारी और ड्यूटी से नदारद जवानों का स्पष्टीकरण लेकर अंतिम चेतावनी दी गई। एसपी ने दोबारा इस प्रकार का गलती नजर आने पर खैर नहीं होगी कहकर सख्त हिदायत दी गई। थाना पंडरिया क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रि गश्त पॉइंट ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। थाने के आकस्मिक निरीक्षण के लिए प्रवेश करने पर लापरवाही पूर्वक ड्यूटी पर तैनात जवान उपस्थित मिले जिन्हें सख्त हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी, कर्मचारी अनुशासन में रहकर और ईमानदारी से ड्यूटी करें। वह आगे भी थाना व चौकियों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। अंतिम चेतावनी है। सुधर जाओ वरना घर जाओ।
Published on:
24 Sept 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
