26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में कवर्धा SP, नौ थाना और चौकी प्रभारियों का किया तबादला, विवादित पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Kawardha Police Transfer: पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के दूसरे नंबर के सबसे बड़े थाना पंडरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक केके वासनिक का पिपरिया थाना तबादला कर दिया है।

2 min read
Google source verification
एक्शन मोड में कवर्धा एसपी, नौ थाना और चौकी प्रभारियों का किया तबादला, विवादित पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

एक्शन मोड में कवर्धा एसपी, नौ थाना और चौकी प्रभारियों का किया तबादला, विवादित पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

कवर्धा. लॉकडाउन के बाद कबीरधाम एसपी (Kawardha SP) एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने नौ थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया। विवादित थाना प्रभारियों को छोटे थाने का प्रभार दे दिया गया है। वहीं कई निरीक्षकों को फिर से थाना प्रभारी बनाकर सुधार का मौका दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को एक आदेश जारी किया गया। इसमेंं 13 पुलिसकर्मियों का थाना, चौकी और रक्षित केंद्र में एक से दूसरी जगह तबादला किया गया है। इसमें पांच निरीक्षक, छह उपनिरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक का नाम शामिल है।

Read more: पाटेकोहरा बेरियर में ट्रक चालक से मारपीट का विरोध किया तो पुलिस ने उल्टा एसोसिएशन के खिलाफ दर्ज किया FIR ....

विवादित थाना प्रभारी का तबादला
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के दूसरे नंबर के सबसे बड़े थाना पंडरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक केके वासनिक का पिपरिया थाना तबादला कर दिया है। पंडरिया में निरीक्षक वासनिक काफी विवादों में घिरे रहे। संभवत: इसके चलते ही उन्हें बड़े से छोटा थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं पिपरिया थाना प्रभारी मूलचंद पटले को अजाक थाना प्रभारी और विशेष अनुसंधान इकाई में भेजा गया। जबकि अजाक के थाना प्रभारी लवकुमार कंवर को कुकदूर थाना का प्रभार दिया गया।

थाना छोड़कर बनाया चौकी प्रभारी
कुकदूर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित नेताम को थाना झलमला की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उपनिरीक्षक युवराज साहू को थाना झलमला से चौकी प्रभारी दामापुर, उपनिरीक्षक बृजेश सिंहा को थाना भोरमदेव से चौकी प्रभारी दशरंगपुर, उपनिरीक्षक डीएन यादव को चौकी दशरंगपुर से थाना प्रभारी भोरमदेव, उपनिरीक्षक विजेन्द्र तिवारी को थाना पांडातराई से रक्षिक केंद्र कबीरधाम और उपनिरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर को दामापुर चौकी से थाना पिपरिया भेजा गया। साथ ही सहायक उपनिरीक्षक संजीव तिवारी को थाना कुकदूर से थाना झलमला और प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पटेल को डीआरजी झलमला से थाना कुकदूर तबादला किया गया।

इन्हें राहत दी, रक्षित केंद्र से थाना पहुंचे
दूसरी ओर कई विवाद के चलते लंबे समय से रक्षित केंद्र में तैनात दो निरीक्षकों को भी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक सुशील मलिक को थाना पांडातराई और मुकेश यादव को पंडरिया थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इनके लिए यह सुनहरा अवसर है। विवादों से दूर रहते हुए बेहतर सेवा दें।