
कोरोना से लड़ने मां विंध्यवासिनी सेवा समिति ने राहत कोष में दिए 1 लाख रुपए
कवर्धा. नावेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रयासों को लगातार सभी जनों से विशेष सहयोग मिल रहा है। इसमें कई लोग संस्था व समिति आर्थिक रुप से सहयोग कर रहे हैं।
कवर्धा की नवनिर्मित मां विंध्यवासिनी सेवा समिति ने कोरोना वायरस से प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम 1 लाख की मदद की है। समिति के कोषाध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने बताया कि करोना को हराने के लिए हम सबको राज्य शासन द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों को अमल में लाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का सेवा समिति द्वारा कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
नावेल कोरोना वायरस कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है इस बीमारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जनसामान्य से आर्थिक सहयोग की अपील की गई आर्थिक सहयोग के लिए बैंक खाता क्रमांक जारी किया गया है इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंत्रालय रायपुर में मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से संचालित खाता में अथवा डीसीबी बैंक कवर्धा में कलेक्टर कबीरधाम के नाम से संचालित खाता में आर्थिक सहयोग के रूप में राशि जमा की जा सकती है।
Published on:
08 Apr 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
