
कवर्धा. बीती रात हुई जोरदार ओलावृष्टि का असर पक्षिओं पर भी पड़ा। ग्राम टाटीकसा में एकसाथ तीन दर्जन से अधिक बगुओं की मौत हो गई। मामला लोहारा ब्लॉक के ग्राम टाटीकसा का है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात में हुई बारिश व ओलावृष्टि से बड़ी संख्या में बगुलों की मौत हो गई।
गांव के कुछ घरों की बाड़ी में बड़ी संख्या में बांस हैं जहां पर बगुलों का ढेरा रहता है। रविवार-सोमवार की रात में जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही ओलावृष्टि हुई, जिसकी चपेट में बगुले आ गए। आधा से एक इंच के ओला सीधे बगुलों पर बरसे, जिसके कारण तीन दर्जन से अधिक बगुलों की मौत हो गई है।
मृत बगुलों को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उसे गांव के बाहर फेंका गया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। डीएफओ द्वारा टीम भेजकर जांच कराने की बात कहीं गई।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक बार फिर (Weather Change in Chhattisgarh) मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आसमान में दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर से बारिश की चेतावनी (Rainfall Alert) जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुल इलाकों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
Published on:
24 Feb 2020 08:20 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
