
Kawardha News : जिले के नगर पंचायत पिपरिया में बुधवार की शाम संचालित टेंट दुकान व गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें घर व गोदाम में रखा टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
आगजनी की घटना इतना भीषण था कि किसी को बुझाने का मौका नहीं लग सका। देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। पीड़ित दुकान संचालक ओमप्रकाश केशरी ने थाने में दी शिकायत में कहा कि वार्ड क्रमांक 11 में सोनू टेंट एण्ड केटर्स व साउंड एंड लाईट नाम से दुकान, गोदाम संचालित है। दुकान के ऊपर ही घर भी बना हुआ है।
बुधवार की शाम करीब सवा 6 बजे के करीब गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे घर, दुकान, गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। जिस पर प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच करे साथ ही मुआवजा राशि भी दिया जाना चाहिए। ताकि पीड़ित को हुए नुकसान की भरपाई हो सके।
Published on:
09 Dec 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
