13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2025: IMD का बड़ा अपडेट! अगले एक सप्ताह तक कई जगहों में हो सकती है बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

Monsoon 2025: मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक छत्तीसगढ़ के अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification
बारिश के आसार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

बारिश के आसार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में तेज बारिश हो रही है लेकिन कबीरधाम जिला इससे फिलहाल अछूता है। हालांकि दो दिनों से मौसम जरुर बन रहा है, लेकिन बारिश अब तक नहीं हुई है।

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर लोगों को अलर्ट किया है, इसमें कवर्धा भी शामिल हैं। पिछले दो दिनों से आसमान पर बादल घिर आ रहे हैं। शाम होते ही घटा छा जाती है। बारिश होने के आसार बनते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। जबकि दुर्ग और रायपुर में छमाछम बारिश हो चुकी है। ऐसे में आसार है तो कवर्धा में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े: Weather Forecast: 13 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून! आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, 60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

वहीं 25 मई से नौतपा लगा हुआ है, लेकिन मौसम में बदलाव के चलते तेज धूप का असर नहीं हो रहा है हालांकि उमस से परेशानी बढ़ी है। दूसरी ओर तापमान में गिरावट आ चुकी है। अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आयी है। कुछ दिन पूर्व तक कवर्धा शहर का ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री था जो फिलहाल 33 पर आ चुका है। मौसम में आर्द्रता भी 84 प्रतिशत तक रही, जबकि दृश्यता 3 किमी रही।

संभावना जताई जा रही

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक छत्तीसगढ़ के अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अगले कुछ दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वैसे कबीरधाम जिले का मौसम अलग ही है। मुख्य रुप से खंड वर्षा के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश हो जाती है लेकिन मैदानी क्षेत्र सूखे पड़े रहते हैं।