8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख 88 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने चुना ओल्ड पेंशन स्कीम, अब जल्द जारी होगा वेतन

CG govt employees : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर संचालनालय ने पेंशन व भविष्य निधि छत्तीसगढ़ ने नया निर्देश जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
old_panssion_scheme.jpg

old pension scheme

कवर्धा। CG govt employees : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर संचालनालय ने पेंशन व भविष्य निधि छत्तीसगढ़ ने नया निर्देश जारी किया है। (Chhattisgarh News) इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को OPS और NPS चयन के चयन का विकल्प दिया था। सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) पर ज्यादा भरोसा जताया है। वहीं अब प्रक्रिया खत्म होने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों का आवागमन रद्द, इतने दिनों तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां

CG Bhupesh govt : बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य के कर्मचारियों ने एनपीएस और ओपीएस का विकल्प पत्र भरकर जमा किया है। राज्य के कुल 2 लाख 88 हजार 271 शासकीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना के साथ जाने का विकल्प चुना है, जबकि 2 हजार 272 कर्मचारियों ने एनपीएस का चयन किया है। वहीं 8 हजार 575 कर्मचारियों ने अभी तक कोई विकल्प का चयन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी: मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि ओपीएस-एनपीएस विकल्प के आधार पर अलग-अलग वेतन देयक तैयार करें। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ऐसे कर्मचारी, जिन्होंने कोई भी विकल्प नहीं भरा है, उन कर्मचारियों के बारे में राज्य सरकार निर्णय लेगी। विकल्प चयन नहीं करने वाले कर्मचारियों की वेतन कटौती फिलहाल नहीं होगी। जब राज्य सरकार निर्णय लेगी, तो कटौती एरियर्स के रूप में की जाएगी। इस पर एक्सपर्ट का कहना सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और आगे बदलाव नहीं होंगे इसकी भी कोई गारंटी नहीं।

यह भी पढ़ें: Corona case Update : कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, प्रदेश में 388 हुई एक्टिव केस