23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को लिखा खुला पत्र, शराब घोटाले को लेकर कही ये बड़ी बात

CG Liquor scame : सांसद संतोष पांडेय ने पत्र के जरिए कहा कि सैलजा जी आप कई दायित्वों में रही हैं जिसमें से एक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की मंत्री भी रही हैं। आप छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी हैं।

2 min read
Google source verification
सांसद पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को लिखा खुला पत्र, शराब घोटाले को लेकर कही ये बड़ी बात

सांसद पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को लिखा खुला पत्र, शराब घोटाले को लेकर कही ये बड़ी बात

कवर्धा. CG Liquor scame : राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने छग कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों को लेकर खुला पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने कथित शराब घोटाला और जनता से जुड़े मुद्दे को उठाया है।

सांसद संतोष पांडेय ने पत्र के जरिए कहा कि सैलजा जी आप कई दायित्वों में रही हैं जिसमें से एक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की मंत्री भी रही हैं। आप छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी हैं। समाचार पत्रों से पता चला कि आपने राज्य सरकार की कामकाज पर चर्चा की है। छत्तीसगढ़ की जनता जिज्ञासु है समाधान करेंगे। उन्होंने अपने पत्र में कहा प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी दी है कि शराब में 2000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और क्या ब्यूरोकेट्स, नेता, मंत्री ये सभी शामिल नहीं है। एक ऐसा भ्रष्टाचार जिसमें नकली, फर्जी, स्तरहीन शराब प्रदेश की 800 सरकारी दुकानों में सरकारी वेतनभोगियों द्वारा बेचा गया।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आबकारी विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि जनता तक जहरीली, नकली दारू न पहुंचे, न पिएं जो हानिकारक हो। सरकार और आबकारी विभाग जनता के लिए है। क्या हम ऐसी पीढ़ी छोड़कर नहीं जाने वाले है जो विकलांग होगी, नपुंसक, किडनी, आंख, आंत की बीमारियों से ग्रसित होंगे। सांसद पांडेय ने यह भी कहा कि शराब जो ऑफ द रिकॉर्ड बेची जा रही है वह ऑन द रिकॉर्ड कब से बिकेगी। 2000 करोड़ की राशि छत्तीसगढ़ राजकोष में जमा करने के लिए क्या प्रयास करेगी। प्रदेश की भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोयला घोटाला में प्रशासनिक अधिकारी भी दोषी है और यह संगठित, सुनियोजित भ्रष्टाचार उजागर हो गया जिससे छत्तीसगढ़ की बदनामी हुई है। सैलजा जी आप सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रही हैं छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण बंद हो व प्रदेश के साथ अन्याय नहीं होने देंगी ऐसी आशा है।