
कवर्धा. रंजिश और दौलत की चकाचौंध में आजकल एक-दूसरे को मार देना या मार देने की धमकी देना आम बात हो गई है। ऐसे में एक घटना की खबर सामने आई है जिसमें चाचा और भतीजे के बीच पुरानी रंजिशों के चलते भतीजे ने अपने ही चाचा पर जानलेवा हमला किया।
READ MORE: इस रोड पर गाड़ी ध्यान से चलायें कभी भी आ सकता है यमराज का बुलावा
दरअसल, यह मामला कवर्धा कोतवाली के अंतर्गत एक गांव का है जिसमें भतीजे वसीम खान पिता इस्माईल खान ने अपने ही चाचा अयूब खान पर जानलेवा हमला किया। अयूब खान को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया जहां अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुरानी रंजिशों के मामले की खबर अब तक स्पष्ट रूप से साफ़ नहीं हो पाई है पर इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।
कब्रिस्तान में किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सरपंच अयूब खान उनका भतीजा वासिम पिता इस्माईल खान व गांव के अन्य लोग एक बच्चे की मौत के बाद उसका शव लेकर कब्रिस्तान गए थे। जहां पुरानी बातों को लेकर वासिम ने अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के बाद कब्रिस्तान में भगदड़ मच गई। अयूब खान को तुरंत गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्वास्थय नाजुक होने के कारण उसे तुरंत रायपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया।
चाकू मारकर भागा भतीजा
मिली जानकारी के मुताबिक कब्रिस्तान में मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना । पुलिस ने बताया की आरोपी भतीजा हमला करने के बाद वहां से भाग गया जिसकी तलाश जारी है। साथ ही जांचपड़ताल के बाद ने वासिम खान पर केस दर्ज किया गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घायल अयूब खान की हालत सुधरने का इंतज़ार कर रही है ताकि उसका बयान लिया जा सके।
Published on:
05 Mar 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
