24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब थम जाएगी शहनाई की गूंज, 23 से 21 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

नए साल के साथ जो लोग वैवाहिक बंधन में बंधना चाहते हैं, उन्हे अभी कुछ समय और इंतेजार करना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
wedding

अब थम जाएगी शहनाई की गूंज, 23 से 21 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

कवर्धा. नए साल के साथ जो लोग वैवाहिक बंधन में बंधना चाहते हैं, उन्हे अभी कुछ समय और इंतेजार करना पड़ेगा। क्योंकि 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग चुका है। अब विवाह के मुहूर्त 2019 में 21 जनवरी के बाद ही मिलेंगे। पं. अभय भूषण शर्मा ने पौष माह में विवाह करना निषिद्ध माना है।

23 दिसंबर से पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रारंभ हो रहा है, जो 21 जनवरी 2019 तक रहेगा। इस तिथि को कई भी मांगलिक कार्य विर्जित मना गया है। वहीं विवाह भी नहीं होगा। इस तरह एक माह विवाह के कार्यक्रम पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। 23 दिसंबर से 21 जनवरी 2019 तक ईश्वर की आराधना, पूजन व दान पुण्य का कार्य करना उत्तम माना गया है। पं. अभय भूषण शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति को दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश में प्रवेश होगा। इस तिथि को दान, पूजन का विशेष महत्व होगा। इसके कारण मुहूत देखकर लग्न निकाले।

23 दिसंबर से 21 जनवरी 2019 की तिथि को पूजा, अर्चना व दान की दृष्टि से खास माना जाता है। इसलिए इस दौरान पूजा, अर्चना के साथ ही कथा श्रवण, दान, पुण्य की विधि पूरी करनी चाहिए। साथ ही साथ तीर्थटन के लिए भी यह माह महत्वपूर्ण होता है। इसलिए लोगों को इस समय तीर्थटन करना चाहिए।