
गर्मी की आहट से अब बढऩे लगी कूलर, पंखे और एसी की डिमांड
इंदौरी. तेज गर्मी की आहट मिलते ही चौक चौराहों में कूलर खस की दुकाने सजने लगी है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में नए कूलर व पुराने कूलर के पाटर््स व खस की बिक्री बढ़ गई है। इससे जुड़े व्यापारी की मानें तो पिछले दो वर्ष से कोरोना के चलते इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है।
इन दिनों पुराने कूलर की मरम्मत का कार्य अधिकांश घरों में किया जा रहा है। कूलर में खस और उडऩ की नई पट्टी लगवाने का कार्य भी शुरू हो गया। शहर सहित गांव के विभिन्न स्थानों में खस और उडऩ की पट्टी बेच रहे कारीगरों के पास लोग इसे खरीदने व कूलर की खस लगवाने पहुंच रहे हैं। इन दिनों दिन का तापमान बढ़ गया है। घर के अंदर और बाहर उमस भरी गर्मी से सभी परेशान हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में रखे पुराने कूलरों की मरम्मत शुरू हो गई है। तेज गर्मी का असर बाजार पर भी दिखने लगा है। लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं। घरों-घर कूलर की मरम्मत होने से बाजार में खस की मांग बढ़ गई है। लोग पुराने कूलर की मरम्मत व खस बदलने के लिए कारीगरों के पास पहुंचने लगे हैं। इससे बाजार में खस की मांग बढ़ गई है। गर्मी से निजात पाने के लिए दफ्तर और घरों में कूलर का उपयोग शुरू हो गया है। ऐसे में घरों में रखे पुराने कूलरों को रिपेयरिंग कराने के लिए लोग इलेक्ट्रानिक दुकानों में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां इनके पाटर््स की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। जबकि गर्मी की सीजन की अभी शुरूआत हुई है।
पुराने कूलरों की मरम्मत
लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घरों के पुराने कूलरों की मरम्मत कराना शुरू कर दिए हैं। इससे कूलर मिस्त्री की मांग बढ़ गई है। लोग पुराने कूलर का मरम्मत व खस बदलने का काम तेजी से शुरू कर दिए हैं। इससे बाजार में खस की भारी मांग बढ़ गई है। शहर और गांव के इससे जुड़े दुकान के कई स्थानों पर खस बिक रहे हैं। अब सुबह का तापमान 30 डिग्री से जो दोपहर होते तक 35 डिग्री में पहुंच गया। दिनों दिन धूप की तपिश बढऩे लगी है। इसे देखते हुए लोग दोपहर होते तक घरों में दुबक जाना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं।
कूलर की मांग बढ़ी
बाजार में विभिन्न ब्रांडों के कूलर बिक रहे हैं। लोग अपनी क्षमता व पसंद के अनुसार कूलर की खरीदी कर रहे हैं। बाजार में छोटा कूलर ढाई हजार में मिल रहा है। बाजार में कूलर तीन हजार से लेकर 10 हजार तक में विभिन्न ब्रांडों में उपलब्ध हैं। इसी तरह से गर्मी आते ही बाजार में फ्रिज की मांग भी बढ़ गई है। बाजार में विभिन्न कंपनियों के फ्रिज उपलब्ध हैं, जो साढ़े नौ हजार से लेकर 18 हजार तक में बिक रही है।
खस की बढ़ी पूछ परख
धूप की तपिश से दोपहर होते ही सड़कें सूनी होने लगी है। बाजार में गर्मी से राहत दिलाने वाले कूलर, एसी व खस की पूछ परख बढ़ गई है। सुबह 9 बजे से ही धूप की तपिश बढऩे लगी है, जिसका असर बाजार पर दिखाने लगा है। लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं। बाजार में खस की मांग बढ़ गई है। जगह-जगह खस का बाजार सज कर तैयार हो गया है। शहरवासी गर्मी से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। बाजार में खस 200 रुपए लेकर 350 रुपये तक में बिक रहे हैं।
Published on:
25 Mar 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
