8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैण्ड में अब यात्रियों की चहल-पहल बढ़ी

रामनवमी से शादी का सीजन प्रारंभ होने वाला है। १० अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद से लगातार शादी के मुहूर्त हैं, जिसके चलते बसों में भीड़ बढ़ गई है। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग बसें पकड़ रहे हैं, जिसके चलते बसों में यात्रियों की समस्या बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
बस स्टैण्ड में अब यात्रियों की चहल-पहल बढ़ी

बस स्टैण्ड में अब यात्रियों की चहल-पहल बढ़ी

कवर्धा. रामनवमी से शादी का सीजन प्रारंभ होने वाला है। १० अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद से लगातार शादी के मुहूर्त हैं, जिसके चलते बसों में भीड़ बढ़ गई है। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग बसें पकड़ रहे हैं, जिसके चलते बसों में यात्रियों की समस्या बढ़ गई है।
शहर के बस स्टैण्ड में पिछले कुछ दिनों से काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है। यात्रियों का आवागमन लगातार हो रहा है। सुबह से शाम तक बस स्टैण्ड में सैकड़ों महिला-पुरुष एक हाथ में अपने बच्चों की ऊंगली थामे और दूसरे हाथ में बैग लटकाए हुए बस में चढ़ते व उतरते दिखाई देते हैं। शादी सीजन होने के कारण रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और जगलपुर मार्ग की ओर से रोजाना सैकड़ों बसें व टैक्सी बस स्टैण्ड पहुंचते हैं, जो पूरी तरह से यात्रियों से भरी रहती है। यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सभी बसों में यात्री धक्का-मुक्की यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों के लिए पर्याप्त सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बस में जितने बैठे रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भीड़ व गर्मी से परेशान
भीड़ के कारण यात्रियों को गर्मी से ज्यादा परेशानी होने लगी है। खासतौर से बच्चों और महिलाओं को दिक्कतें होती है। बसों में भीड़ बढऩे से गर्मी के कारण बच्चों का दम घुटने लगता है। उमस और गर्मी के कारण बच्चे रोने लगते हैं। बस से उतरने के बाद ही उन्हें शुकून नहीं पाता है, क्योंकि इन दिनों धूप की चुभन काफी तेज है।
कर रहे मानमानी
टैक्सी और छोटे वाहन चालक सीट से कई गुना ज्यादा सवारी लेकर सफर रहते हैं। यह खतरे का संकेत है। रोजाना कहीं न कहीं वाहन पलटने की खबर मिलती है। यह दुर्घटनाएं ऐसी ही लापरवाही का नतीजा है।