
जिले में पानी की विकट समस्या, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सदन में उठाया प्रश्न
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा सदन में कबीरधाम जिले के गन्ना व धान किसानों को सिंचाई के लिए हो रहे जल संकट का मुद्दा उठाया गया। पंडरिय विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल में पड़कीपार और सुतियापाट सहित जलाशयों के निर्माण को जल्द शुरू करने सदन का ध्यान आकर्षित किया।
कबीरधाम जिले में निवासरत परिवारों को हो रही पानी की समस्या, जल स्तर गिरने की समस्या को देखते हुए विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रश्न किया। कबीरधाम में अधिकांश किसान गन्ने व धान की खेती करते हैं ऐसे में उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें प्रभावित हो रही है उनकी समस्या के निदान व उन्नत फसल के लिए भी विधायक बोहरा ने जल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सदन में अपनी बात रखी।
पंडरिया विधायक बोहरा ने अपने पूरक प्रश्न में कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया में स्थित हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमाडलिंग कार्य, क्रांति जलाशय, देवसरा जलाशय के नहरों का रिमाडलिंग, नहर विस्तारीकरण कार्य और वर्ष 2022-23 में स्वीकृति प्रदान किए गए जल संसाधन विभाग के कार्यो में आज तक टेंडर की प्रक्रिया नहीं होने के संबंध में भी सदन का ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल समस्या को लेकर लगातार क्षेत्रवासियों को असुविधा हो रही है ऐसे में उनकी इस समास्या के निराकरण के लिए विधानसभा में इस विषय को प्रमुखता से रखा है। जल्द ही जल समस्या के निराकरण के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा और कबीरधाम जिला सहित पंडरिया विधानसभा के किसानों व परिवारों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
नहर विस्तारीकरण पर रखी बात
विधायक भावना बोहरा ने बताया कि सुतियापाट नहर विस्तारीकरण से जिले के 26 गांव के 3250 हेक्टेयर कृषि भूमि के साथ-साथ आसपास के 15 गांव को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। वहीं पड़कीपार-बड़ौदा जलाशय परियोजना के सर्वे स्वीकृति, बांध व नाली निर्माण की स्वीकृति के सन्दर्भ में भी विधानसभा में अपनी बात रखी है। ग्राम बड़ौदा से रामपुर तक स्वीकृत इस जलाशय परियोजना से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 अंतर्गत ग्राम उड़ियाखुर्द, उड़ियाकला, चिलमखोद्रा, दनियाखुर्द, कारेसरा, हथलेवा, बाजार चारभाठा, गोछिया, भाठ कुंदेरा, घटोली, रामपुर, गैन्दपुर, गोरखपुर, सेमरिया, धरमगढ़, अचानकपुर सहित जिले के 50 से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मंत्री ने दिया कार्य जल्द कराने का आश्वासन
पेयजल की समस्या को लेकर विधायक ने प्रमुखता से अपनी बात रखी। प्रश्नों का प्रतिउत्तर देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था के लिए बीजा बैरागी-डोमाटोला एनीकेट कम काजवे का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है लेकिन अत्यधिक वर्षा होने के कारण एनीकेट का अप्रोच रोड व कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। रामपुर-बड़ौदा व्यपवर्तन योजना, हाफ नदी व्यपवर्तन योजना को प्राथमिकता में रखा है। इसके साथ ही घटोला जलाशय, जगमड़वा-बड़ौदाखुर्द जलाशय को भी प्राथमिकता में रखा गया है जिसका कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही वन मंत्री ने पड़कीपार-बड़ौदा जलाशय परियोजना और सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य को जल्द ही शुरू करने का भी आश्वासन दिया।
पूर्व में भी कई बार आंदोलन करना पड़ा
सुतियापाट नहर विस्तारीकरण की मांग को लेकर भावना बोहरा द्वारा कई बार प्रमुखता से अपनी आवाज मुखर की गई। शासन व प्रशासन को पत्र भी लिखे गए। प्रभावित गांव के हजारों किसानों व क्षेत्रवासियों के साथ उन्होंने ट्रैक्टर रैली और पदयात्रा तथा बैलगाड़ी से भी यात्रा करके किसानों के हित व अधिकार के लिए अनवरत जनआन्दोलन किया गया था।
Published on:
08 Feb 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
