3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में मिली बकरियां: ये चार लोग चोरी-छिपे कर रहे थे अवैध काम, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

goat theft case in CG: चोरी के बकरा-बकरी व चोरी में उपयोग (Kawardha Crime news) करने वाले कार भी बरामद हुआ। मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर (Kawardha Police) सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
goat_in_car.jpg

कवर्धा. goat theft case in CG : जिले के पंडरिया थाना पुलिस ने बकरा-बकरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्षेत्र में हो रही इस तरह की चोरियों में इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है, जिन्हें पुलिस से गिरफ्तार किया गया। (Kawardha Police) उनसे चोरी के बकरा-बकरी व चोरी में उपयोग करने वाले कार भी बरामद हुआ। मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

goat theft case in CG : एसडीओपी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि पीडि़त हेमकरण पिता खोरबहरा (68) निवासी नसिंगपुर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात्रि को घर से लगे कोठा से 25 नग बकरा- बकरी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश किया जा रहा था।

आरोपियों ने 25 नग बकरा चोरी करना स्वीकारा

इसी दौरान सूचना मिली कि रामचन्द्र पिता रामलाल गोड़ (35) निवासी ग्राम मुनमुना थाना कुकदूर,राजकुमार ऊर्फ बूचनू पिता दुरूग जायसवाल (36) संतोष पिता खोरबहरा जायसवाल (40) दोनों निवासी अमलडीही थाना लोरमी जिला मुगेंली व सतीष पिता रामचन्द्र जायसवाल (25) निवासी नेवसा भेड़ बकरी चोरी कर बिक्री करते हंै। जिस पर इन सभी संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो लगातार अलग अलग बाते बोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियों के साथ नरसिंगपुर से 25 नग बकरा चोरी कर स्कार्पियो वाहन में भरकर बिलासपुर में बिक्री करना बताए व बोड़ला थाना अंतर्गत लालपुर से 6 नग भेड़ चोरी करना भी स्वीकार किए हैं।