20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, प्रधान आरक्षक सहित 70 पुलिस कर्चारियों का तबादला

Kawardha News : ला पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल (Tansfer update) किया गया है, जिसमें एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 70 लोगों के नाम शामिल हैं

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, प्रधान आरक्षक सहित 70 पुलिस कर्चारियों का तबादला

पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, प्रधान आरक्षक सहित 70 पुलिस कर्चारियों का तबादला

Kawardha Transfer Update : कवर्धा . जिला पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 70 लोगों के नाम शामिल हैं। जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे थे।

यह भी पढ़ें : नहर किनारे मिला कंकाल, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

Kawardha Transfer Update :जिन्हें एक थाने से दूसरे थाना तबादला किया गया है। हालाकि ये लिस्ट बैक डेट में निकाली गई है, जिस दिन एसपी की ट्रांसफर लिस्ट आई थी। 26 मई की देर रात ये लिस्ट जारी की गई है, जिसमें तत्कालीन एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।

इनका हुआ ट्रांसफर:

Kawardha Transfer Update :उन्होंने जाते जाते 70 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। जिसमें 4 एएसआई,12 प्रधान आरक्षक जिसमें एक महिला आरक्षक भी शामिल हैं। इसके अलावा 54 आरक्षक शामिल हैं।जिनका स्थानांतरण किया है,हांलाकि ये आदेश पूर्व एसपी ने ठीक एक दिन पहले जारी किया था। जिसके दूसरे दिन नए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने पदभार ग्रहण किया है।

यह भी पढ़ें :CYBER CRIME : साइबर ठगों का नया पैंतरा, महिला व बाल विकास के नाम पर कर रहे ठगी

Kawardha Transfer Update :जिसके बाद से स्थानांतरित पुलिस कर्मियों में चिंता बढ़ गई है। कहीं नए एसपी इस आदेश लिस्ट को खारिज न कर दे। हांलाकि ऐसा नहीं होता है, जो हो गया उसमें बदलाव की उम्मीद कम है। भले ही कुछ महिनों के बाद नए एसपी नई लिस्ट जारी करें।