23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल के बारात की तैयारी शुरू

महाशिवरात्रि के पावन पर्व को धर्मनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाने की सभी तैयारी नित आगे बड़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
महाकाल के बारात की तैयारी शुरू

आयोजकों द्वारा सभी धर्म, सभी समाज, समस्त मंदिरों में आयोजन के लिए निमंत्रण दे रहे.

कवर्धा
भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात व शिव-गौरी विवाह की परंपरा को इस बार और उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए संकल्पित बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल, धर्मनगरी कवर्धा की टीम शहर में घूम-घूम कर लोगों को निमंत्रण दे रही है। आयोजकों द्वारा सभी धर्म, सभी समाज, समस्त मंदिरों में आयोजन के लिए निमंत्रण दे रहे है।
आयोजन समिति के विकाश केशरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दोपहर 2.30 बजे स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर में महाभिषेक के पश्चात भगवान श्री महाकाल की बारात निकाली जाएगी। इसमें गाजे-बाजे, देवों व भूत-प्रेतों की झांकी होगी। आकर्षक पारंपरिक नृत्यों से शोभामान ये बारात भगवान शिव की भक्ति में झूमते हुए कवर्धा शहर के मार्गों से गुजरते हुए भारत माता प्रतिमा प्रांगण में पहुंचेगी जहां भगवान शिव व माता गौरी के दिव्य विवाह का आयोजन होगा।
वहीं भगवान श्री महाकाल की दिव्य भष्म आरती होगी। केशरी ने बताया कि बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा धर्मनगरी कवर्धा के समस्त मंदिर समिति, सर्व समाज, सर्व धर्म को निमंत्रण दिया है। लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देने के अलावा कवर्धा के नागरिकों खासकर युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिख रहा है।

आगामी एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भव्य बारात व शिव गौरी विवाह आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
महाशिवरात्रि पर्व पर 1 मार्च को कवर्धा शहर में आयोजित शिव-गौरी विवाह बारात की रूटचार्ट बदली गई है। कलेक्टर के निर्देश पर बैठक में नए मार्ग का पुलिस अधिकारी व आयोजन समिति के सदस्यों ने अवलोकन किया। नई रूटचार्ट के मुताबित बुढ़ामहोदव मंदिर से बारात निकलेगी। यह बारात बुढ़ा महादेव से शितला मंदिर, सराफा मार्ग से सीधा महावीर स्वामी-चौक, आजाद चौक से विक्की वीडियो मार्ग से होते हुए दर्रीपारा और ठाकुरदेव चौक पहुंचेगी। वहां नगर देवता ठाकुर जी का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद शहर की तरफ से गुरूनानक देव चौक से होते हुए पुन: आजाद चौक पहुंगी फिर बसस्टैट मार्ग से सिग्नल चौक से भारतमाता चौक पहुंचेगी। भारत माता चौक के पास महामाया मंदिर से सामने शिव-गौरी का विवाह संपन्न होगा तथा शिव जी का भस्म श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन होगा।