
रेप पीड़िता ने थाने में की आत्मदाह की कोशिश, थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप
कबीरधाम. जिले के एसपी ऑफिस में रेप पीड़िता ने जमकर हंगामा किया। मामला पाण्डातराई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस पर कार्यवाई न करने का आरोप लगाया और दुखी हो कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल का डिब्बा और माचिस छीन कर उसे शांत कराया। इसमें झूमाझपटी भी हुई। पुलिस ने कठोर करवाई करने का आश्वासन देकर युवती को रायपुर के लिए रवाना कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुनाई थी आपबीती
कुछ दिन पहले पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपबीती सुनाई थी। प्रेसवार्ता में पीड़िता ने बताया था कि कबीरधाम निवासी अबरार खान नाम के युवक ने प्रेमसंबंध में शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता के अनुसार अबरार ने उसे रायपुर के एक एक लाॅज में उसकी मर्जी के बिना ही उसके साथ संबंध बनाया।
मना करने पर उसे डराया- धमकाया गया। पुलिस से शिकायत करने पर भी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । उसने थानेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानेदार ने मदद करने की जगह अकेले में मिलने की बात कही थी। बातचीत ऑडियो भी उसके पास है।
Updated on:
31 Jul 2023 08:00 pm
Published on:
31 Jul 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
