
CG New Ration Card: नई सरकार के आते ही नए-नए कार्य हो रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार के कई कार्य, योजनाओं को बदला जा रही है। इस कड़ी में राशन कार्ड भी शामिल है। सारे राशन कार्डों का रंग, रुप, स्वरुप बदल चुका है, जिसका आज से वितरण शुरु है।
छत्तीसगढ़ में नई सरकार नई ऊर्जा के साथ काम में लग चुकी है। राशन कार्ड को भी नए सिरे से बनाकर वितरण किया जाएगा। अब तक राशन कार्ड में पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री का फोटो था, लेकिन आज से इसे बदला जा रहा है। नए राशन कार्ड में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर वार्डवार पुराने राशन कार्ड को लेकर कव्हर और मुख्य पृष्ट उतारकर उसमें नए सरकार का कव्हर और अंदर का एक पेज मतलब पीडीएफ बदला जाएगा। हितग्राही का फोटो लगाकर दिया जाएगा। शासन की ओर से प्रत्येक नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड वितरण के लिए भेजा जा रहा है। अभी रोजाना करीब एक सप्ताह तक शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा, जाकि कोई हितग्राही इससे वंचित न हो।
कार्ड में ही जानकारी
हितग्राहियों की जानकारी के लिए नए राशन कार्ड में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की पूर्ण जानकारी दी गई है ताकि हितग्राही को इससे अवगत रहे। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनवरी 2024 से 5 वर्षों तक अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा। अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और प्राथमिकता परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसके अलावा फोर्टिफाइड चावल के उद्देश्य को भी दर्शाया गया है।
बताया जा रहा है कि नए राशन कार्ड में कव्हर के अलावा नंबर, क्यूआर कोड भी बदलेगा। चूंकि नया राशन कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो चुका है। अपडेट सूची और उसी का क्यूआर कोड नए कार्ड के का पीडीएफ अंकित किया गया है। आगामी माह से हितग्राहियों को नए कार्ड से ही वितरण किया जाएगा।
बदलेंगे 2 लाख 81 हजार राशन कार्ड
कबीरधाम जिले में बीते माह की स्थिति में कुल 2 लाख 81 हजार 128 राशनकार्डधारी हैं। इसमें एक लाख 99 हजार 293 प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारी हैं। वहीं 64 हजार 329 अंत्योदय, 16 हजार 567 एपीएल मतलब सामान्य राशन कार्डधारी, 948 निराश्रित और 270 नि:शक्तजन राशन कार्डधारी है। इसमें 2 लाख 53 हजार ग्रामीण तो 27 हजार 600 शहरी क्षेत्र के राशन कार्डधारी हैं।
Published on:
05 Mar 2024 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
