20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्टूबर से मुफ्त में मिलने वाला चावल नवंबर से मिलेगा, तीन माह और मिलेगा मुफ्त में चावल

यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह तक हितग्राहियों को अन्न योजना के तहत मिलने वाला अतिरिक्त चावल नि:शुल्क ही मिलेगा। हालांकि सितंबर के बाद इसे आगे बढ़ाने के संबंध में आदेश विलंब से हुआ जिसके चलते अक्टूबर में वितरण नहीं हो पा रहा, जिससे हितग्राही संशय की स्थिति में है।

2 min read
Google source verification
अक्टूबर से मुफ्त में मिलने वाला चावल नवंबर से मिलेगा,  तीन माह और मिलेगा मुफ्त में चावल

अक्टूबर से मुफ्त में मिलने वाला चावल नवंबर से मिलेगा, तीन माह और मिलेगा मुफ्त में चावल

kawardha news . प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्राथमिकता, अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाए नवंबर माह के अतिरिक्त चावल के साथ जोडक़र दिया जाएगा। इससे दो लाख ४६ हजार ८७५ राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल राशनकार्डधारकों को अतिरिक्त चावल दिया जा रहा है। इसे सितंबर 2022 तक लागू किया गया था जिसे अब दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसका आदेश विलंब से जारी हुआ। तब तक अक्टूबर माह में बंटने वाले चावल का भंडारण पीडीएस दुकानों में किया जा चुका था और अब फिर से दोबारा भंडारण करने में काफ ी समय लगेगा। इसीलिए अक्टूबर में हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं इस माह हितग्राहियों को एक रुपए किलो की दर से चावल का भुगतान भी करना पड़ेगा। नवंबर से फिर से चावल नि:शुल्क मिलने लगेगा।

कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन में अन्न योजना जुलाई 2020 में शुरु की गई। वर्तमान में इसे सितंबर 2022 तक के लिए लागू किया था। लेकि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में इसे तीन माह बढ़ाते हुए दिसंबर तक के लिए लागू कर दिया गया।
आज से दिवाली पर मेंटनेंस शुरू, सुबह 10 बजे से शाम 4 तक बिजली सप्लाई ठप
दीपावली में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस कार्य शुरू कर दी गई है। इसके लिए शहर के अलग-अलग मोहल्ले में ६-६ घंटे तक बिजली गुल कर मेंटनेंस कार्य किया जाएगा।
कवर्धा शहर में दीपावली पूर्व फ ीडर व लाइन मेनटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके कारण 1३ अक्टूबर से कवर्धा शहर में सुबह १० से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसलिए शहरवासी अपना इनवर्टर, जनरेटर तैयार रखें। साथ ही बिजली पर ही आश्रित कार्य सुबह १० बजे के पहले ही कर लें, जिससे कि परेशानी से बचा जा सके। क्योंकि ६ घंटे तक बिजली बंदकर मेंटनेंस किया जाएगा, ताकी शहर में दीपावली में बिजली संबंधी कोई समस्या न आए।
पेड़ों की छंटाई होगी
मेंटेनेंस कार्य में मुख्य रूप से तार व खंबों से टकरा रहे पेड़ों की छंटाई, नए स्विच सहित अन्य सामान लगाए जाएगा। इसके साथ ही जरूरत मुताबिक तार खींचे भी लाएंगे। गुरुवार से शुरू मेंटेनेंस का काम लगातार 21 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद टेस्टिंग की जाएगी और खराबी पाए जाने पर दुरूस्त किया जाएगा।